Loading...
अभी-अभी:

नेपानगर में खुलेआम हो रही अवैध शराब बिक्री, पुलिस प्रशासन मौन

image

Apr 9, 2018

नेपानगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने में आबकारी और पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकामयाब साबित हो रहे हैं। 1अप्रैल से शासन द्वारा आवंटित शासकीय शराब की दुकान की आड में शराब माफीयाओं ने गांव गांव और गली गली तक शराब की बिक्री करना शुरु कर दी है, एक लायसेंसी शराब की दुकान की आड में शराब माफियाओं ने ग्रामीण क्षेत्रो के चप्पे-चप्पे तक अपना जाल फैला दिया है। लायसेंसी शराब दुकान की
आड़ में निजी वाहनो से अवैध शराब का परिवहन कर दुकानदारों तक शराब पहुंचाई जा रही है। जिस पर अंकुश लगाने में आबकारी और पुलिस प्रशासन दोनो ही नाकामयाब साबित हो रहे है।

नेपानगर मे शासन द्वारा आवंटित शराब दुकान की आड मे शराब ठेकेदार द्वारा अवैध शराब का कारोबार जमकर फैलाया जा रहा है, लायसेंसी दुकान के नाम पर नगर और ग्रामीण क्षेत्रो मे जगह -जगह अवैध शराब परीवहन कर बिकवाई जा रही है। आलम ऐसा है की निजी वाहनो से खुलेआम अवैध शराब का परीवहन करते देखा जा सकता है, ग्रामीण क्षेत्रो मे कमीशन का लालच देकर आदिवासीयो से शराब बिकवाई और परोसी जा रही है। शराब ठेकेदार द्वारा अधिकारियों से साठगांठ कर खुलेआम इस गोरख धंधे को चलाया जा रहा है जिसे देखकर आबकारी और पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मूक दर्शक बने बैठे है।

जगह-जगह आसानी से शराब मुहैय्या होने के कारण युवा नशे के आदी हो रहे है, ठेकेदार द्वारा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में गली-गली तक अवैध तरीके से शराब पहुंचाने के चलते आपराधिक प्रकरणों में पहले की अपेक्षा काफी हद तक वृद्धि देखी गई है। आसानी से शराब मिलने और उसे खरीदने की लालसा में कई युवा गलत तरीकों से पैसा कमाने की चाहत मे गलत रास्ते चुनने लगे है।