Loading...
अभी-अभी:

रेहटीः सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट भंग किय़े जाने पर मन्दिर महंत और जनता के मत

image

Dec 23, 2019

कमलेश्वर दास - मध्यप्रदेश के 6 प्रख्यात मंदिरों के ट्रस्ट भंग  करने के  बाद बनाये जा रहे नए कानून को लेकर जहां मंदिर के पुजारी इसे सरकार की प्रभावी फल निरूपित कर रहे हैं तो दूसरी और भक्तगण भी इसे मंदिरों के रख रखाव और उनके परिसरों को खूबसूरत बनाने की  दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताते दिखे।

प्रदेश के 6 मंदिरों के ट्रस्ट भंग करके एक नया कानून बना

सीहोर  जिला एवं रेहटी तहसील  के  सुविख्यात सलकनपुर देवीधाम मंदिर का ट्रस्ट भी भंग कर दिया गया है। पूर्ववर्ती शिवराज सरकार में यह ट्रस्ट पूरी तरह राजनीतिक आधार पर गठित था। जिसका प्रबंधन  बीजेपी समर्थक नेताओं के पास था, लेकिन अब कमलनाथ सरकार ने प्रभावी तरीके से पहल करते हुए प्रदेश के 6 मंदिरों के ट्रस्ट भंग करके एक नया कानून बनाया है। जिसमें जिले के कलेक्टर को अध्यक्ष और एसडीएम को प्रशासक बनाया जा रहा है। इससे पुजारी और ट्रस्ट प्रबन्धको की आपसी खींचातानी पर विराम लगेगा और निर्माण में भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा।