Loading...
अभी-अभी:

सिवनी मालवाः रेत माफियाओं के हौसले बुलन्द, एफएसटी टीम पर किया हमला

image

Apr 22, 2019

वीरेन्द्र तिवारी- सिवनी मालवा में रेत माफियाओं के हौसले बहुत बुलन्द हो गये हैं। रेत का अवैध कारोवार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अधिकारियों का डर तो जैसे समाप्त हो गया हो। अब तो ये पुलिस प्रशासन के नुमाइंदों पर हमला करने से भी पीछे नहीं हटते हैं।

नर्मदा घाट बाबरी में एफएसटी की टीम ने छापामार कार्यवाही की। वहां पर देखते ही देखते रेत माफियाओं ने टीम के ऊपर हमला बोल दिया और जमकर पत्थरों की बारिश कर दी। जिसमें आरआई हंस कुमार ओनकर घायल हो गये और कुछ ही देर में पूरी टीम उल्टे पाँव वापस लौट गई। शिवपुर थाना में एफएसटी टीम की शिकायत पर 10 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

10 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

गवाड़ी घाट पर रेत माफियाओं के द्वारा पुलिस प्रशासन पर हमला करने बाद ये दूसरा हमला है जिसको लेकर अब पुलिस प्रशासन का रवैया सख्त नजर आ रहा है। जाँच अधिकारियों का कहना है कि तीनों नामजद आरोपियों से 10 अन्य सहित उन लोगों के बारे में भी जानकारी लेकर कार्यवाही की जाएगी, जिनके द्वारा रेत का स्टॉक किया जा रहा था और कौन सी ट्रेक्टर ट्रॉलियों का उपयोग किया गया था। वहां का स्टॉक जब्त करने के लिए टीम को भेजा गया था, जिसने बाबरी घाट के आसपास के सभी स्टॉक जब्त कर वीडियोग्राफी की है।

टीम के ऊपर रेत माफियाओं ने हमला बोल पत्थरों की बारिश

एसडीएम रविशंकर राय का कहना है कि ने इतना जरूर बोला कि रात मैं टीम अवैध उत्खनन कारोवारियों पर कार्यवाही करने बाबरी घाट पहुचे थे। उनके ऊपर रेत माफियाओं ने हमला किया था। मामला शिवपुर थाने में दर्ज कराया गया है। शिवपुर थाना प्रभारी रावेंद्र सिंह चैहान ने बताया कि एफएसटी टीम के सदस्यों के बयान के आधार पर मुकेश केवट उर्फ भूरा, नीतिराज उर्फ चिंटू पटेल, अनिल केवट सहित अन्य 10 लोगों के खिलाफ धारा 147, 294, 323, 353, 506, 332 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।