Loading...
अभी-अभी:

सतना: ट्रेडिंग बिल्डिंग गिराने में जिला और निगम प्रशासन नाकाम

image

May 7, 2018

सतना शहर के अवासीय कॉलोनी में स्थित राजेश ट्रेडिंग बिल्डिंग को गिराने में जिला और निगम प्रशासन आज नाकाम रहा। मानव के लिए खतरा बनी इस बिल्डिंग को आज सुबह से विस्फोटक लगाकर गिराने की कार्यवाही शुरू हुई। पाँच घंटे की मेहनत के बाद विस्फोट भी किया गया मगर खंडहर बिल्डिंग धराशायी नहीं हो सकी। यह बिल्डिंग अब और भी खतरनाक हो चुकी जिसे अब कल नए सिरे से गिराई जाएगी।

सतना के डाली बाबा स्थित राजेश ट्रेडिंग की जर्जर बिल्डिंग में 46 होल कर विस्फोटक लगाया गया और फिर विस्फोट भी किया गया मगर। ये विस्फोटक कारगर साबित नहीं हुए। बिल्डिंग का बड़ा हिस्सा अभी भी लटक रहा और खतरा और भी बढ़ गया है। जबलपुर की पुरोहित डीलिंग कंपनी को इस जर्जर मिल को गिराने का जिम्मा दिया गया था। मगर पहला प्रयास और योजना फेल हो गई।

जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा की गई दिन भर की कवायत बेकार साबित हुई। विस्फोट से जर्जर बिल्डिंग का केवल एक हिस्सा ही गिर सका। बाकी बचे बिल्डिंग के हिस्से को कल फिर गिराया जाएगा। आज कॉलोनी के सैकड़ो घरों के लोग दिनभर अपने अपने घरों में कैद रहे। वहीं इस विल्ड़िंग के आस पास के सभी रास्ते सील कर दिए गए है। कल इस मिल का एक बड़ा हिस्सा अपने आप ही धराशाई हो गया था।