Loading...
अभी-अभी:

सतना : पाकिस्तानी गुब्बारे बिकने की खबर से, पुलिस की नींद हराम

image

Oct 18, 2018

वरुन शर्मा - सतना के बाजार में पाकिस्तान जिंदाबाद लिखे गुब्बारे बिकने से पुलिस की नींद हराम हो गई है। गुब्बारों का रंग भी हरा है और उसमें पाकिस्तान का झंडा भी बना हुआ है। इन गुब्बारों के रेपर पर टाइगर लिखा है। विधानसभा चुनाव के वक्त ऐसे गुब्बारों का मिलना परेशानी का शवव पैदा कर गया। सिटी कोतवाली पुलिस को जैसे ही इन गुब्बारों के बारे  में पता चला तो गुब्बारा बेचने वाली एक महिला को थाने ले आई। गुब्बारे बेचने वाली ने बताया कि हम ऐसे करीब 10-15 लोग हैं जो शहर में ये गुब्बारे बेच रहे हैं। पहले तो उसने कहा कि गुब्बारे उन्होंने यहीं के बाजार से खरीदे हैं। फिर उसने कहा कि ये गुब्बारे दिल्ली से लाए हैं। 

पुलिस ने गुब्बारे अड्डों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

बता दें कि सिटी कोतवाली पुलिस ने गुब्बारा बेचने वाली गीता बहेलिया को पकड़कर तलाशी ली तो उसे एक भी पाकिस्तान जिंदाबाद लिखे गुब्बारे नहीं मिले। मगर पुलिस इतने पर भी शांत नहीं बैठी। आज पुलिस ने शहर भर में गुब्बारे बेचने वालों के अड्डों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। उनके गोदामों की तलाशी ली गई सामानों की तलाशी ली गई मगर मजाल क्या पुलिस के हाथ वो गुब्बारा लग पाए। गुब्बारों की तलाश में पुलिस रेलवे स्टेशन तक पहुंच गई। पाकिस्तानी  गुब्बारे की तलाश में पुलिस पसीना-पसीना हो गई। पुलिस ने फिलहाल गुब्बारा बेचने वाली को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया है। गुब्बारे की तलाश में पुलिस का सर्चिंग अभियान अब भी जारी है। गुब्बारे बेचने वाली ने पुलिस को बयान दिया है कि वो 10-15 लोग हैं जो ये गुब्बारे बेच रहे हैं। गुब्बारे दिल्ली की सदर बाजार के फुटपाथ से खरीदे थे। 

किसी व्यक्ति की शरारत कार्रवाई का प्रश्न ही नहीं

दरअसल नगर पुलिस अधीक्षक वीडी पांडेय ने कहा कि जिन्होंने यह खबर फैलाई है वो खबर भ्रामक है। गीता बहेलिया नाम की महिला जयस्तंभ चौक के पास गुब्बारे बेच रही थी। उसके पूरे गुब्बारों की तलाशी ली गई है। उसमें एक भी ऐसा गुब्बारा नहीं पाया गया जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हों। उसको बुलाकर विस्तृत पूछताछ की गई है। यह किसी व्यक्ति की शरारत है और शरारत की वजह से ये बातें फैलाई गईं हैं। मैंने तो लोगों से पूछा भी कि मुझे एक गुब्बारा लेकर दिखा दो कि ये गुब्बारा कहाँ पर है। कोई भी आदमी दिखा नहीं पाया। जब कोई मिला ही नहीं तो कार्रवाई का प्रश्न ही नहीं है। कार्रवाई के लिए हमने तलाशी भी ली है उसके पास एक भी गुब्बारा नहीं मिला। छापेमारी कार्रवाई उसी तारतम्य में की है कि किसी और आदमी के पास तो यह नहीं है। इसको ध्यान में रखकर यह छापेमारी की गई है।