Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में स्कूल बस के ब्रेक हुए फेल, कार से टकराई बस

image

Apr 18, 2018

इंदौर में डीपीएस बस हादसे जैसा एक और हादसा बुधवार दोपहर होते होते बचा, बता दें स्कूल बस में 12 बच्चे सवार थे जो बस के कार से टक्कर होते ही सहम गए, इस एक्सीडेंट में एक स्कूटी सवार युवक का पैर फ्रेक्चर हुआ है साथ ही एक बाइक सवार भी घायल हुआ है। अगर बस कार से टकराकर नहीं रूकती तो स्कूल बच्चों सहित कई लोग मौत के मुंह में समा जाते। 

इंदौर के भंवरकुआ चौराहे सिग्नल पर क्वींस कॉलेज कि स्कूल बस का ब्रेक फेल हो गया। बस ने पहले स्कूटी सवार युवक को टक्कर मारी फिर आगे खड़ी कार में जा टकराई। दरअसल चौराहे पर सिग्नल बंद होने से सभी अपने वाहन रोक कर सिग्नल खुलने का इंतज़ार कर रहे थे कि अचानक पीछे से आ रही स्कूल बस ने पहले टू व्हीलर सवार हरीश पगारे को टक्कर मारी उसके बाद सीधे जाकर स्कॉर्पियों कार में टकराई। 

घायल युवकों का इलाज अस्पताल में जारी
कार में टक्कर लगते ही आगे की गाड़ियों को भी नुकसान हुआ। घायल युवक का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। कार मालिक शत्रुघ्न शर्मा के मुताबिक वे सिग्नल पर खड़े थे अचानक कार में पीछे से जोरदार टक्कर लगी। जिससे लोगों ने मौके पर तुरंत उतरकर स्कूल बस के ड्राइवर को पकड़ा।

कई लोग हुए घायल
इस पूरी घटना में एक युवक को गंभीर चोट आई है और साथ ही 2 बच्चों को भी चोट आई है। कार में जोरदार टक्कर लगने के बाद सिग्नल पर ही खड़ी महिला वकील सीमा भाटी भी उनकी वाहन से गिर गयी थी। उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट के तुरंत बाद ड्राइवर को पकड़ा तो उसने खुद बताया कि बस में ब्रेक नहीं थे ये बात उसने स्कूल प्रबंधन को भी बताई थी बावजूद इसके उसे ये बस देकर बच्चों को छोड़ने भेजा गया। यदि स्कूल बस कार से टक्कर होकर भी नहीं रूकती तो बड़ा हादसा हो सकता था। 

पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
वही पुलिस ने तुरंत ही बस को कब्जे में लेकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर ने पूछताछ में पाया कि बस में ब्रेक कम लग रहे थे जिसकी वजह से गाड़ी कंट्रोल नही हो सकी। पुलिस ने प्रबंधन को भी घटना कि जानकारी दी लेकिन कई घंटों में स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई भी जानकारी लेने नहीं पहुंचा। पुलिस के मुताबिक गाडी का फिटनेस चेक किया जा रहा है साथ ही प्रबंधन ने इस और क्यों ध्यान नहीं दिया इसकी भी जाँच की जा रहा रही है।

स्कूलों ने नहीं लिया सबक
डीपीएस स्कूल बस हादसे के बाद भी मोटी मोटी फीस वसूलने वाले कान्वेंट स्कूल्स ने कोई भी सबक नहीं लिया है। पूरी घटना में ड्राइवर ने खुद कबूल किया है की बस में ब्रेक नहीं लग रहे थे और उसके ब्रेक फ़ैल हो गए थे। बावजूद इसके स्क़ूल प्रबंधन ने 12 मासूमों की जिंदगियां दाव पर लगा दी यदि सिग्नल रेड ना होता तो बस कार से टकराकर नहीं रूकती। इस हादसे का कौन जिम्मेदार है या हमेशा की तरह ये मामला भी जाँच का विषय बनकर रह जाएगा।