Loading...
अभी-अभी:

उफनती पुलिया के ऊपर से गुजर रही स्कूली बस, लापरवाही को रोकने वाला कोई नहीं

image

Jul 15, 2018

आगर मालवा में बच्चो की जान से खिलवाड़ का वीडियो सामने आया है, जिले की बड़ागांव उपतहसील की भाटन नदी में बारिश के पानी से उफनती पुलिया के ऊपर से स्कूली बच्चो से भरी स्कूली बसो को ड्राइवरों द्वारा बड़ी लापरवाही से निकालते हुए तस्वीरे सामने आई है। प्रशासनिक लापरवाही के चलते इन उफनती पुलियाओं पर इस तरह की लापरवाही को रोकने टोकने वाला कोई नजर नही आया है।

इन तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह बच्चो की जान से खिलवाड़ करते हुए नलखेड़ा के स्कूलों की बसों को उफनते हुए पानी से निकाला जा रहा है, इस दौरान इन लापरवाह ड्राइवरों ने पुलिया को पैदल पार कर रहे लोगो की भी जान जोखिम में डाल दी। यह बस वात्सल्य एकेडमी ओर गुरुकुल कान्वेंट की बताई जा रही है। इन बसों में ग्रामीण इलाकों से बच्चो को स्कूल ले जाया जाता है। 

बसों में दर्जनों छोटे छोटे बच्चे सवार थे जिनकी जरा सी भी परवाह न करते हुए ड्राइवरों ने बस उफनते हुए पानी से निकाल ली। ऐसे में सवाल उठता है कि लापरवाही के चलते यदि कोई हादसा हो जाता तो कोन जवाबदार होता। वायरल हुआ यह वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है।