Loading...
अभी-अभी:

स्कूल के रसोइयों ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

image

Jun 17, 2018

बैतूल के भैंसदेही विकासखंड के अंतर्गत क्षेत्र के स्कूल में छात्रावास में रसोई छात्र छात्राओं के लिए सुबह  शाम का भोजन पकाते हैं परंतु मैं मानदेय के नाम पर मात्र 1000 मासिक वेतन दिया जाता है जो ना काफी है इसको लेकर ब्लॉक किसान कांग्रेस के अध्यक्ष डॉक्टर पिंकी तिवारी के नेतृत्व में कोथकुंड  क्षेत्र के समस्त रसोइयों ने भैंसदेही तहसील कार्यालय पहुंच कर अनुभागीय अधिकारी राकेश सी मरकाम को ज्ञापन सौंपकर वेतन बढ़ाने की मांग की है।

100 पर गए ज्ञापन में समस्त रसोइयों ने बताया कि हम सभी स्कूल में छात्रावासों में प्रतिमा सुबह शाम भोजन बनाते हैं परंतु हमें मात्र 1000 प्रतिमाह वेतन दिया जाता है इस महंगाई के जमाने में हमारे परिवार को भारण पोषण कैसे होगा हमारी मेहनत के मुताबिक हमारा मानदेय नहीं है।

इसलिए हम महोदय जी से हम निवेदन करते हैं कि हमारा 1000 से बढ़ाकर वेतन 4000 किया जाए ताकि हम अपने कार्य को सुचारु रुप से चला सके यदि वेतन नहीं बढ़ाया जाता है तो हम सभी रसोईया 18 जून से भोजन बनाना बंद कर देंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी SDM को ज्ञापन सौंपने गए लगभग 150 की संख्या में रसोइयों ने अपनी आवाज को तहसील मुख्यालय पर बुलंद किया।