Loading...
अभी-अभी:

स्कूल के संचालक व राजीव गांधी एजुकेशन सोसाइटी के सदस्य ने सोसाइटी की अध्यक्ष पर लगाए ठगी के आरोप

image

Oct 11, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - देश के जाने माने ग्वालियर के देहली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के संचालक व राजीव गांधी एजुकेशन सोसाइटी के सदस्य ने सोसाइटी की अध्यक्ष, सचिव सहित सात आरोपियों पर 3.10 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज कराया है स्कूल संचालक ने सोसाइटी के पदाधिकारियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को सोसायटी की नियमावली व बैंक खातों से 2011 से 2018 तक गड़बड़ी कर रुपए ट्रांसफर करने की शिकायत की थी इस शिकायत पर जांच के बाद सात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

दरअसल डीपीएस के संचालक एएस भल्ला ने सोसाइटी की अध्यक्ष अर्चना डालमिया, सचिव अभिषेक दत्त, आयशा दत्त, सुरेंद्र, प्रीति, हरप्रीत, दीपका अरोड़ा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है भल्ला की शिकायत पर पुरानी छावनी थाना पुलिस ने जांच के बाद छलकपट, आपराधिक षडयंत्र व जालसाजी कर राजीव गांधी एजुकेशन सोसाइटी नई दिल्ली द्वारा संचालित डीपीएस रायरू का 3.10 करोड़ रुपए व्यक्तिगत हित में गबन साबित होने पर सात आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया।