Loading...
अभी-अभी:

हॉस्टल में पानी की किल्लत से छात्राएं परेशान

image

May 11, 2018

विद्यार्थी छात्रावास में इसलिए जाकर पढ़ाई करते हैं ताकि वो पढाई पर ध्यान लगा सकें और अच्छे से पढ़ाई कर पाए दमोह जिले के एक बालिका छात्रावास में छात्राओं को मूलभूत सुविधा के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है दअरसल दमोह जिले में मड़ियादो में स्थित एक सर्व शिक्षा अभियान के शासकीय बालिका छात्रावास में शौचालय में भी पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है।

छात्रावास में पानी न होने के कारण से बालिकाओं को शौच के लिए प्रतिदिन लगभग दो किलोमीटर दूर तक जाना पड़ रहा है ये मामला जैसे ही जिले के कलेक्टर के पास पहुंची वैसे ही उन्होंने पानी की व्यवस्था के लिए पीएचई को पत्र भी लिखा है हालांकि पीएचई का कहना है कि पानी नहीं होने के कारण छात्रावास में पानी सप्लाय नहीं किया जा पा रहा है ये भी बताया जा रहा है कि छात्रावास में स्थित दोनों पानी की बोरवेल खराब है।

पानी न होने के कारण छात्राएं समूह बनाकर सुबह और शाम शौच के लिए लगभग दो किलोमीटर दूर तक जाती है हालंकि इस दौरान छात्राओं को शौच के लिए सुरक्षित ले जाने और वापस लाने के लिए सहायक वार्डन भी साथ में रहती हैं।