Loading...
अभी-अभी:

सिंधिया ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर-जबलपुर समेत 16 हवाई अड्डों की सौगात देंगे, जो बड़ी बात है।

image

Mar 10, 2024

Jyotiraditya Scindia:केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देश को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी देश के विभिन्न हिस्सों में बने कुल 16 हवाई अड्डों का वर्चुअल उद्घाटन, और शिलान्यास करेंगे। ग्वालियर और जबलपुर में बने नए हवाई अड्डों का उद्घाटन करेंगे।

बता दें कि देश में 16 एयरपोर्ट का उद्घाटन और शिलान्यास होने जा रहा है, जबकि अकेले उत्तर प्रदेश में 6 से 7 एयरपोर्ट खुलने जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट, अलीगढ़, आज़मगढ़, लखनऊ में हवाई अड्डों का उद्घाटन, वाराणसी में एक हवाई अड्डे और ग्वालियर और जबलपुर में दो हवाई अड्डों का शिलान्यास किया जाएगा।

ये एयरपोर्ट भी खुलेंगे

दो हवाई अड्डों, महाराष्ट्र में पुणे और कोल्हापुर, पंजाब में आदमपुर हवाई अड्डे और कर्नाटक में हुबली और बेलगावी की आधारशिला 10 मार्च को रखी जाएगी। आंध्र प्रदेश में एक हवाई अड्डे की आधारशिला रखी जाएगी.

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट दिल्ली में खुलने जा रहा है, प्रधानमंत्री 16 से 18 हजार करोड़ रुपये के 16 एयरपोर्ट का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. सिंधिया ने कहा, ग्वालियर के नए हवाई अड्डे की खास बात यह है कि इसे नागरिक उड्डयन के इतिहास में 75 साल की सबसे कम अवधि में बनाया गया है।

 

Report By:
Author
ASHI SHARMA