Loading...
अभी-अभी:

सचिव ने डिप्टी कलेक्टर पर लगाए आरोप

image

May 18, 2018

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए शासन स्तर पर चयनित सूची में से पात्र व अपात्र हितग्राहियों की छटनी करना अब पंचायतकर्मियों के गले की हड्डी बनाता जा रहा है ऐसा ही मामला शाजापुर जिले की ग्राम पंचायत बाड़ीगांव का सामने आया है अपने भाई को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिये डिप्टी कलेक्टर पर पंचायत सचिव को फोन पर धमकाने के आरोप  लगे हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए फोन लगाने वाले डिप्टी कलेक्टर घनश्याम धनगर पर पंचायत सचिव किशोर कुंभकार ने धमकाने का आरोप लगाया है सचिव ने इसकी लिखित  शिकायत सलसलाई थाने के अलावा कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ से भी की है।

सचिव ने डिप्टी कलेक्टर के दुवारा मोबाइल पर धमकाने वाली बातचीत की रिकॉर्डिंग भी दी है  जिस व्यक्ति को योजना का लाभ दिलाने का दबाव बनाया जा रहा है वह डिप्टी कलेक्टर का भाई होकमसिंह है और काफी संम्पन्न है इसलिए यह योजना के दायरे  में नहीं आते है और ऐसे कारण जांच दल ने उन्हें अपात्र घोषित कर दिया था।

यह मामला जनपद पंचायत मोहनबड़ोदिया की ग्राम पंचायत बाड़ीगांव का है  पिछले कुछ माह पहले ही बाड़ीगांव के घनश्याम धनगर डिप्टी कलेक्टर के पद पर नियुक्त हुये हैं जिन्होंने अपने भाई होकम सिंह को प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में अपात्र किये जाने पर ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव पर फोन लगाकर दबाव बनाया  प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में होकम सिंह का नाम भी आया लेकिन जनपद के जांच दल के अनुसार हितग्राही का डबल मंजिला मकान सम्मिलित परिवार में दो सौ बीघा जमीन ट्रैक्टर ट्राली क्रेन मशीन ओर बोरिंग मशीन भी है