Loading...
अभी-अभी:

थांदलाः कच्ची एवं अंग्रेजी शराब के साथ सामग्री  जब्त, ढाबों और होटलों में पुलिस की दबिश

image

Mar 14, 2019

दशरथ सिंह कट्ठा- अवैध रूप से तैयार किये जा रहे कच्ची शराब व अंग्रेजी शराब पर पुलिस विभाग की धरपकड़ जारी। इस बार थांदला के निचली बस्तियों से कच्ची शराब और होटलों व ढाबों में अंग्रेजी शराब मय सामग्री जब्त की गई।

लोकसभा चुनाव व होली के पर्व को मद्देनज़र रखते हुए झाबुआ एसपी विनीत जैन के निर्देश पर थांदला एसडीओपी एम एस गवली द्वारा पुलिस दलबल के साथ दबिश दी गई। बड़ी कार्यवाही करते हुये थांदला की निचली बस्तियों में अवैध तरीके से कच्ची शराब बनाने वालों पर कार्यवाही की गई, बड़ी मात्रा में कच्ची शराब व उसके उपयोग में आने वाली सामग्री जब्त की। दूसरी तरफ नगर में होटलों और ढाबों में भी दबिश देकर कर अंग्रेजी शराब बरामद कर होटल संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई।

आबकारी विभाग के नाक के नीचे फल-फूल रहा अवैध शराब का कारोबार

जानकारी देते हुए थान्दला अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ने बताया कि थाना प्रभारी एम एल मीणा के साथ पुलिस दल ने निचली बस्तियों में छापे मारे व बड़ी मात्रा में अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची शराब और उसके उपयोग में आने वाली सामग्री जब्त की। साथ ही कच्ची शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्व किये। जिले की निष्क्रिय पड़े आबकारी विभाग के नाक के नीचे बिना उनकी शह के अवैध शराब का कारोबार इतना फल-फूल जाएगा, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। पिछले कुछ दिनों से सक्रिय पुलिस अवैध शराब पर एक के बाद एक कार्यवाही कर रही है, जबकि आबकारी विभाग अभी भी कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है। यदि यही हाल आबकारी विभाग के रहे तो इस लोकसभा में धड़ल्ले से कच्ची शराब से वोट की खरीद फरोख्त होगी।