Loading...
अभी-अभी:

खुलेआम बिक रहा है नॉट फॉर सेल मार्क सीमेंट, किया गया सीमेंट गोदाम सील

image

May 27, 2018

रतलाम जिले के आलोट में एक सीमेंट व्यापारी द्वारा आवेदन राजस्व एवं अनुभागिय अधिकारी के नाम दिया गया जिसमें बताया गया कि राजस्थान चौमहला से एक सीमेंट से भरा ट्रक आया है जो अजय कामरिया नामक व्यापारी के यहां आया है ट्रक में भरा सीमेंट नॉट फॉर सेल मार्क वाला बताया जा रहा है और साथ ही आवेदन में बताया गया कि अजय कामरीया के गोदाम में भी नॉट फॉर सेल वाला सीमेंट्स भरा है जो खुले मार्केट में बेचना प्रतिबंधित है।

जिस पर ताल तहसीलदार विजय सेनानी ओर पुलिस द्वारा ट्रक जब्ती में लिया गया ओर अनु विभागीय अमला गोदाम पर पहुंचा जब उक्त गोदाम व्यापारी अजय कामरिया से संपर्क साधा गया तो उनका मोबाइल बन्द आया वह अपनी उक्त दुकान बंद करके कहीं चले गए तीन से चार घंटों तक का इंतजार करने के उपरांत जब गोदाम पर न कोई व्यापारी आया और न ही कोई कर्मचारी चाबी लेकर आया तो अनुविभागीय टीम द्वारा सरकारी सील लगा कर चारों तरफ से गोदाम को सील कर दिया गया।

मौके पर पंचनामा बनाया गया तहसीलदार सेनानी ने बताया कि व्यापारी मौके पर नहीं मिला आगे जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी व्यापारी कामरिया का कहना है कि मैंने सीमेंट के बील थाने में पेश कर दिए हैं मुझे जबरन परेशान किया जा रहा है तहसीलदार का कहना है कि पेश किया बिल शंका पस्त हैं।