Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 170 जोड़ो ने लिए सात फेरे

image

Apr 30, 2018

रतलाम जिले के ताल में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत कल सामूहिक विवाह समारोह संपन्न हुआ इस विवाह समारोह में 170 जोड़ों ने अपने नए जीवन की शुरुआत करते हुए परिणय सूत्र में बंधे आशीर्वाद देने आई सुमित्रा ताई ने अपने चिरपरिचित अंदाज में मंच से कहा की आजकल विवाह समारोह में जब हम जाते हैं तो वहां वर वधु को स्टेज पर आशीर्वाद देने के लिए जाने पर पता चलता है कि वह अभी ब्यूटी पार्लर गए हैं इसलिए अब तो ऐसा कर देना चाहिए कि इसे आशीर्वाद समारोह ना कहते हुए प्रीतिभोज समारोह कर देना चाहिए।

जिसको आना है आए भोजन करें और जाए उल्लेखनीय की इस सामूहिक विवाह समारोह के लिए नगर पालिका परिषद ताल ने प्रचार प्रसार किया था कि इस समारोह में मुख्यमंत्री सहित केंद्र के बड़े-बड़े नेता भी शरीक होंगे जिसके चलते 10 दिन से प्रशासन सुरक्षा एवं तैयारियों में लगा हुआ था।

परंतु अंतिम समय पर सुमित्रा महाजन के आने की सूचना मिली सुमित्रा महाजन ने इस सामूहिक विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधे जोड़ों का आशीर्वाद दिया एवं कहा कि केंद्रीय मंत्री थावर चंद जी गहलोत ने अपने  पोत्र का का विवाह इस प्रकार के समारोह में कर कर एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है तथा इसके पहले भी वह  ऐसा उदाहरण दे चुके हैं तथा मैंने जब उनसे पूछा कि कहीं ऐसा ना हो कि आपने यहां पर विवाह कर दिया और बाद में भव्य समारोह करें उन्होंने कहा कि थावरचंद गहलोत ने इस से साफ इनकार किया यह एक अनुकरणीय उदाहरण है इस विवाह समारोह में मंदसौर से सांसद सुधीर गुप्ता जावरा विधायक राजेंद्र पांडे योजना आयोग उपाध्यक्ष एवं रतलाम विधायक चैतन्य कश्यप नागदा विधायक दिलीप सिंह शेखावत सहित जिले के अन्य विधायक एवं भाजपा के नेता आदि भी सम्मिलित हुए और वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया।