Loading...
अभी-अभी:

नलों में आ रहा सीवर का पानी, एक बाल्टी पानी के लिए दिन रात भटक रहे लोग 

image

Apr 24, 2018

ग्वालियर शहर भले ही स्मार्ट सिटी मे शुमार हो गया हो लेकिन पानी की समस्या को लेकर आज तक कोई ठोस योजना नही बनाई जा सकी है यही कारण है कि इस गर्मी के मौसम मे लोग पानी के लिए तरस रहे है और जो पानी नलो मे आ रहा है उसमे सीवर का पानी मिलकर आ रहा है जिसके कारण लोगो मे कई तरह की बीमारियां हो रही है।

इन सभी मामलो को लेकर मंगलवार को वार्ड 14 और वार्ड 15 के रहवासियो के साथ कांग्रेस के पार्षद नगर निगम के मुख्यालय पहुंचे जहां पर जमकर नारेवाजी की गई इतना ही नही नगर निगम मुख्यालय के मेन गेट को भी बंद कर दिया ताकी कोई भी अधिकारी कार्यालय से वाहर या भीतर न जा सके।

लोगो का कहना है कि पानी की इतनी विकराल समस्या है कि उन्हे एक एक बाल्टी पानी के लिए दिन रात भटकना पडता है इसके साथ ही जो पानी नलो मे आ रहा है उसमे सीवर का पानी आ रहा है जिसके कारण लोगो को कई तरह की बीमारियो का सामना करना पड रहा है।

वही पार्षदो का कहना है कि वो लगातार नगर निगम के अधिकारियो से चर्चा कर रहे है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही हो रही है और उसका खामियाजा उहे भुगतना पड रहा है क्योकी आम लोगो के आक्रोश का सामना उन्हे करना पड रहा है।