Loading...
अभी-अभी:

शाह ने सीएम शिवराज की योजनाओं का किया बखान, जानिए पूरी खबर

image

May 21, 2018

नर्मदा किनारे स्थित ग्राम पंचायत नावघाट खेड़ी के रहवासियों को जल्द ही पीने का शुद्ध पानी मिलेगा जिसके लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के तहत 93.73 लाख की राशि से एक विशाल पानी की टंकी का निर्माण करवाया जा रहा है वहीं विधायक निधि से ग्राम नावघाट खेड़ी में खरंजा निर्माण भी होगा इसी के साथ ही ग्राम पंचायत रूपाबेडी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 90.94 लाख रुपये की राशि से सड़क निर्माण किया जायेगा जो रूपाबेडी रोड से ग्राम टोकी तक करीब 2 किमी तक का सड़क निर्माण होगा। इन निर्माण के शुरु होने से पहले रविवार को शिक्षा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री विजय शाह ने विधायक कलेक्टर एसपी जिला सीईओ सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में पूजन कर शिलान्यास किया। यह कार्यक्रम नर्मदा स्थित दादा दरबार मे बने हॉल में किया गया जहां नगर एवं ग्रामीण के सेकड़ों भाजपा नेता कार्यकर्ता सहित पंचायत क्षेत्र के रहवासी उपस्थित हुए। 

1 रुपये किलो में अनाज उपलब्ध 
शाह ने मुख्यमंत्री की योजनाओ का बखान करते हुए कहा है कि शिवराज सरकार ने गरीबों के घर में कोई बच्चा भूखा नही सोये जिसके लिए 1 रुपये किलो में अनाज उपलब्ध करवाया महिलाओ को चूल्हे के धुएं का सामना नही करना पड़े, जिसके लिये मुख्यमंत्री ने उज्वला योजना के तहत गरीबो को गैस कनेक्शन का वितरण करवाया। वहीं किसी भी परिवार के सदस्यों के यहां किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके परिजनों को दुख की घड़ी में 4 लाख रुपये की राशि देने की योजना बनाई।

कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य
कार्यक्रम के दौरान विधायक हितेंद्रसिंह सोलंकी, कलेक्टर अशोक वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष, बाबूलाल महाजन सहित अन्य नेता कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पात्र हितग्राहीयों को उज्जवला गैस कनेक्शन सहित किसानों को कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत उपकरण वितरित किये।