Loading...
अभी-अभी:

शाजापुर : सड़क का निर्माण हुए एक महीना भी नही हुआ और उखड़ने लगी सड़क

image

Aug 21, 2018

ओमप्रकाश प्रजापति : शाजापुर जिले में किस तरह खुले आम भ्रष्टाचार किया जा रहा है इसका ताजा मामला अकोदिया में देखने को मिला है यहां ढाई किलोमीटर की सड़क का निर्माण हुए एक महीना भी नही हुआ और सड़क उखड़ने लगी है। आपको बता दें कि यह सड़क जाटमोहल्ले से अकोदिया गांव तक ढाई किलोमीटर की सड़क का डामरीकरण एक करोड़ रुपये की लागत से होना था लेकिन इसमें कितना रुपये खर्च हुआ होगा।

इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक महीने में ही सड़क पर बड़े बड़े गड़े दिखने लगे लोकनिर्माण विभाग द्वारा इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है लेकिन विभाग सड़को के ठेके देकर भूल जाता है और ठेकेदार अपनी मनमर्जी से घटिया निर्माण कर शासन के खजाने को लाखों रुपये की चपत लगा रहे हैं लेकिन विभाग के अधिकारी और इंजीनियर कभी निर्माण कार्य पर जा कर देखते तक नही और ठेकेदार सड़क बना देता है स्थानीय लोगों ने इस सड़क की अगर शिकायत नही की होती तो इसका भुगतान भी हो जाता इस पूरे मामले में लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया अगर ऐसे ही ठेकेदारों के मन मुताबिक सड़क का निर्माण होने लगे तो विभाग और लाखों रुपये का वेतन लेने वाले इंजीनियर का कोई मतलब नहीं है।