Loading...
अभी-अभी:

शमशाबाद अस्पताल : एम्बुलेंस में ऑक्सीजन न होने से गर्भवती महिला ने तोडा दम

image

May 26, 2018

विदिशा में गर्भवती महिला ने एम्बुलेंस में ऑक्सीजन न होने से अपना दम तोड़ दिया। बता दें गर्भवती महिला को विदिशा के शमशाबाद अस्पताल में बिना ऑक्सीजन के ही एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा था इस बीच महिला ने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल या एम्बुलेंस में अगर ऑक्सीजन होता तो महिला की जान बच जाती, वहीं उनका कहना है कि पूरे शमशाबाद अस्पताल में ही ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं थी दूसरी तरफ डॉक्टरों की भी लापरवाही सामने आई है पुलिस ने इस मामला की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल शमशाबाद अस्पताल में गर्भवती महिला रुकमणि राजपूत को परिजन चेकअप के लिए लेकर आये थे अचानक कुछ घंटो बाद महिला की तबियत बिगड़ी और महिला को विदिशा जिला अस्पताल रेफर किया गया, डॉक्टरों ने महिला को बिना ऑक्सीजन के ही एम्बुलेंस में रेफर कर दिया जिस दौरान उसकी मौत ​हो गई। बता दें महिला की शादी छः साल पहले ही हुई थी मृतक महिला के दो बच्चे भी है। 

जिला अस्पताल डॉक्टर का क्या है कहना
इस पूरे मामले में जिला अस्पताल डॉक्टर ओसवाल का कहना है कि महिला को मृत अवस्था में लाया गया था। पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा किस वजह से मौत हुई। महिला की मौत के बाद पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर जांच में जुट गई है सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सेन का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा कि कैसे मौत हुई।