Loading...
अभी-अभी:

शिवराज सरकार की भावांतर योजना किसानों के साथ छलावा : दिनेश गुर्जर

image

May 31, 2018

विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा और कांग्रेस दोनों दल  ने अपने अपने हिसाब से राजनीतिक रोटिया सेकना शुरू कर दी है इसी क्रम में आज प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर अपनी किसान कलश यात्रा के साथ बड़वानी पंहुचे जंहा मिडिया से चर्चा में गुर्जर ने बताया के किसान विरोधी सरकार ने किसान हित में कोई ठोस कदम नही उठाया गया  है।

भावान्तर योजना पर उठाये सवाल

आज भी किसान को उसकी फसल का भाव नही मिल रहा है जिस कारण नंगा भूका परेशान किसान आत्महत्या करने को मजबूर है गुर्जर ने 6 जून को प्रदेश के लिए काला दिन बताते हुवे भावान्तर योजना पर भी सवाल उठाये और कहा के भावान्तर योजना में तुलाई केंद्र के सर्वेयर 25 से 30 साल के लड़के है जिन्हें क्रषि के बारे में कोई जानकारी नही है।

दलालो का हो रहा है फायदा

मुख्यमंत्री ने सिर्फ ये योजना भाजपा और आर एस एस के लोगो को सक्षम बनाने के लिए शुरू की है इस योजना में किसान का नही बल्कि दलालो का फायदा है गुर्जर ने कहा के कांग्रेस आज किसानो के हक की लड़ाई के लिए उनके साथ खड़ी है और प्रदेश के प्रत्येक जिले में किसानो के हक के लिए ये यात्रा निकाली जा रही है ताकि घोषणाओं की बजाय सरकार किसानो पर ध्यान दे।