Loading...
अभी-अभी:

रेत माफियाओं द्वारा हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, विधायक को लगी गोली

image

Jun 21, 2018

मामला गोयरा थाना अंतर्गत केन नदी के रामपुर घाट का है जहां उत्तर प्रदेश की रेत माफियाओं के द्वारा अवैध रेत का उत्खनन किया जाता है वही मध्यप्रदेश शासन की नीति के अनुसार करेला ग्राम पंचायत की खदान स्वीकृत हुई थी जिसके सीमांकन के लिए स्थानीय नायब तहसीलदार खनिज टीम और स्थानीय लोग गए हुए थे और इसी बात को लेकर यूपी  रेत माफियाओं और एमपी के माफियाओ में विवाद हो गया।

1 घंटे तक सैकड़ों राउंड फायरिंग

दोनों पक्षो में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु हो गयी मौके पर भगदड़ मच गई और इसी बीच BJP के विधायक चंदला  के  पूर्व प्रतिनिधि रुद्रप्रताप पटेल को पैर में गोली लग गई और वहां भगदड़ मच गई इतना ही नहीं यूपी के रेत माफिया रामपुर घाट गांव की सीमा तक चढ़ आये और लगभग 1 घंटे तक सैकड़ों राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाई सीमांकन कार्यवाही करवाने गए लोगों की  चार Bolero गाड़ियां भी यूपी के रेतमाफ़ियाओं  ने चकनाचूर कर डाली।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

दिनदहाड़े अचानक हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया ग्रामीण जान बचाकर कुछ गांव के बाहर भागे तो कुछ अपने घरों में दुबक गए घटना के लगभग 2 घंटे बाद कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और फिलहाल उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश की पुलिस घटनास्थल पर जांच में जुट गई है।

जिला अस्पताल में हो रहा इलाज

वही गांव के घरों की दीवारों पर गोलियों के निशान साफ देखे जा सकते हैं गोलियों के छर्रे भी गांव में कई जगह खड़े हैं सारागांव दिनदहाड़े हुई इस अप्रत्याशित घटना से बुरी तरह दहशत में हैं वहीं घायल का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।