Loading...
अभी-अभी:

श्री गणेश को लगाया 56 भोग, दस दिवसीय गणेश उत्सव की धूम

image

Sep 19, 2018

होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में बानापुरा गौशाला सेवा समिति गणेश मंडल प्रतिदिन गो पूजा कर गौ आरती की। गौशाला में गणेशजी को छप्पन भोग लगाये गए और श्रीगणेश, गौमाता की आरती और पूजन किया।

बानापुरा महेश कॉलोनी में गौशाला सेवा समिति गणेश मंडल के तत्वधान में प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। डांडिया नृत्य एवं बच्चों की मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। बच्चों के साथ महिलाओं ने नृत्य कर गणेश वंदना की समिति द्वारा छप्पन भोग का कार्यक्रम किया गया साथ ही गौ सेवा को प्रमुख बतलाते हुए हर घर में गो पालने की सलश दी जा रही है।

कथा वाचक पंडित रघुनंदन शर्मा ओर गायक पंडित योगेश शर्मा विधि विधान से पूजन अर्चन कर गोसेवा करना प्रतिदिन बताया जा रहा है। नगर सहित ग्रामीण अंचलों में वैसे तो अनेकों स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं विराजित की गई है ओर कार्यक्रम आयोजित किते जा रहे है परंतु गोशाला सेवा समिति द्वारा लोगों की सेवा करते हुए गणेशजी से आह्वान किया जा रहा है की गो पालको को गौ सेवा के लिए बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए और गायों की सेवा करना चाहिए गायों को अन्यत्र सड़क पर नहीं छोड़ना चाहिए।