Loading...
अभी-अभी:

चिकित्सक की मांग को लेकर निकाली मौन रैली, बीएमओ ने दिया आश्वासन

image

Apr 5, 2018

नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अगर पिछले तीन माह से एक भी चिकित्सक न हो तो आप खुद जान सकते हैं कि वहां के रहवासियों का हाल क्या होगा। ऐसे ही हालात जीरन क्षेत्र के रहवासियों के हैं। यहां स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक न होने के कारण एक दो नहीं बल्कि ८५ गांवों के लोगों को उपचार के लिए यहां वहां भटकना पड़ता है। लेकिन जिम्मेदारों ने आंखें मूंद रखी है। 

हाथों में तख्तियां लेकर कर रहे मौन प्रदर्शन
इसी के चलते बुधवार को समाजसेवियों ने हाथों में तख्तियां लेकर मौन प्रदर्शन कर रैली निकाली, इस रैली के माध्यम से उन्होंने यह संदेश दिया कि चिकित्सक के अभाव में ऐसे हालात हो गए हैं कि कुछ कहने के लिए शब्द भी बाकी नहीं रहे। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चरमरा रही स्वास्थ्य सेवाएं
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 3 माह से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। क्योंकि जीरन अस्पताल में 3 महीने से चिकित्सक नहीं है। जिससे जीरन तहसील मुख्यालय के लगभग 85 गांव के लोगों का स्वास्थ्य भगवान भरोसे है। ऐसे में चिकित्सक की मांग को लेकर आम नागरिकों द्वारा बुधवार सुबह जीरन के गणपति मंदिर नीमच रोड से दो किलोमीटर तक पैदल मौन रैली नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली। जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, प्रभारी मंत्री, विधायक एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

बीएमओ का आश्वासन
बता दे यह आंदोलन पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक था। हाथों में तख्तियां लेकर मौन धारण कर आम नागरिक पैदल मार्च करते हुए हॉस्पिटल पहुंचे। जहां समाजसेवी राजेश लक्षकार ने ज्ञापन का वाचन करते हुए कहा कि 15 दिन के अंदर डॉक्टर की नियुक्ति की जाए। सभी ने तहसीलदार मुकेश बामनिया ओर बीएमओ चौहान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन लेते ही बीएमओ चौहान ने कहा कि हम इस समस्या को समझते हैं। एक दो दिन में एक चिकित्सक की नियुक्ति स्थाई रूप से करने का आश्वासन देते हुए कहा कि सोमवार से नियमित जीरन में डॉक्टर अपनी सेवाए देने लगेंगे।