Loading...
अभी-अभी:

रेत भण्डारण बना माफियाओं के लिए चांदी काटने का जरिया, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

image

Mar 9, 2019

दिनेश भट्ट - उमरिया जिले के ग्राम पंचायत सुखदास अंतर्गत आने वाले गांव पिटौरा में रेत भंडारण को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है वहीं कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पिटौरा में संचालित रेत भंडारण अवैध है उक्त रेत भंडारण को पंचायत के द्वारा एनओसी नहीं दी गई है वहीं ग्रामीणों का यह भी कहना है पिटौरा रेत भंडारण में गांव के नदी से ही ट्रैक्टरों में माध्यम से अवैध रेत परिवहन कराया जाता है वहीं आबादी वाले क्षेत्र से रात दिन अबैध रेत के परिवहन के कारण नन्हे मुन्हे बच्चों पर हरदम मौत का खतरा बना रहता है।

कार्यवाही न होने पर करेंगे उग्र आंदोलन

ग्रामीणों ने इस बात पर ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्यवाही की मांग की है वहीं यह भी कहा है कि यदि हमारी नहीं सुनी जाएगी तो हम आने वाले समय मे उग्र आंदोलन करेंगे जिले में संचालित हो रही रेत भंडारण को ग्रामीणों के लिए सुविधा को देखते हुए उपलब्ध कराई गई थी लेकिन नियमों को ताक में रख संचालित रेत भण्डारन ग्रामीणों के लिए आफत बन रहा है जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है तो वहीं इन रेत भण्डारणों पर ट्रैक्टरों की धमाचौकड़ी से आहत ग्रामीणों को लेकर एसडीएम ने भी कार्यवाही का आस्वाशन दिया है।

टीम गठित कर की जाएगी कार्यवाही

वहीं साहब का यह भी कहना है की पूर्व में भी सूचनाएं मिल चुकी है जिसे लेकर जिला कलेक्टर ने टीम गठित की है उस पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी जिले में सेंशन हुई रेत भण्डारण हो या रेत खदान ये ग्रामीणों को कम और कारोबारियों को ज्यादा मुनाफा पहुंचा रही है वहीं माफियाओं के लिए चांदी काटने का जरिया बना हुआ है अब देखना यह होगा कि ग्रामीणों के लिए आफत बना पिटौरा रेत भंडारण पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।