Loading...
अभी-अभी:

जेल में बहनों नें भाईयों को बांधी राखी, जल्द रिहा होने की भगवान से मांगी दुआ

image

Aug 27, 2018

सतीष पटेल - भाई-बहिन के रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार को बडे ही उत्साह के साथ मनाया जाता है वहीं पवई उपजेल में विभिन्न अपराधों में सजा काट रहे अपनें भाईयों को राखी बांधनें के लिए बहनें सुबह से ही जेल पहुंचनें लगी थी ठीक 9 बजे पवई उपजेल के दरवाजे रक्षाबंधन का त्यौहार मनानें के लिए खोले गये जहां बहनों नें नम आंखों के साथ भावुक होकर अपनें भाईयों की कलाई में राखी बांधते हुये जल्द ही उनके रिहा होने की कामना भगवान से की।

जेलर राजेन्द्र यादव नें बताया कि परम्परानुसार जेल में भी रक्षाबंधन का त्यौहार बडे ही उत्साह के साथ मनाया जाता है जब बहनें अपनें भाईयों की कलाई में राखी बांधती है वह पल बडा ही मार्मिक होता है ऐंसे धार्मिक त्यौहारों से बंदियों के हृदय परिवर्तित होते है 52 कैदियों को लाकब से बाहर निकाला गया है और सुबह 9 बजे से 2 बजे तक राखी बांधनें के लिए समय निर्धारित किया गया है साथ ही रक्षाबंधन के त्यौहार पर बंदियों के लिए खास भोजन का भी प्रबंध किया गया है।