Loading...
अभी-अभी:

बंदी भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनें, भाइयों को देख छलके आंसू

image

Aug 26, 2018

अमित निगम - भाई-बहन का प्रेम होता ही ऐसा है कि उसका भाई चाहे कहीं भी हो उसे बहन रक्षाबंधन के दिन जरूर याद करती है ऐसा ही नजारा आज जेल में बंद कैदियों के साथ हुआ यहां अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए सुबह से ही बहनें पहुंची जेल में बंद अपने भाई को देखकर कई बहनों की आंखों से आंसू झलक पडे रतलाम जेल में आज रक्षाबंधन के मौके पर बड़ी संख्या में बहनें अपने बंदी भाइयों को राखी बांधने आई।

लम्बी उम्र की कामना की

बहनों ने बंदी भाइयों की लम्बी उम्र की कामना और भविष्य में अपराध से दूर रहने का वादा भी कैदी भाइयों से लिया यहां जेल प्रशासन की ओर से भी राखी बांधने के लिए सुरक्षा के लिहाज से विशेष इंतजाम किए गए बहनों के सामान की पहले तलाशी ली गई और पुख्ता संतुष्टी के बाद ही उन्हें जेल में बंद भाइयों की कलाई पर राखी बांधने की अनुमति मिली वहीं,  रविवार को रक्षाबंधन पर सुबह से ही कैदी भाइयों को राखी बांधने के लिए बहनें पहुंचने लगीं।

जेल गेट पर लंबी लाइन लग गई

बहनों के हाथों में राखी और मिठाई का डिब्बा था भूखे-प्यासे रहने के बाद भी उनके चेहरों पर चमक थी भाइयों से जो मिलना था सुबह करीब 8.30 बजे जेल परिसर में एंट्री होने पर भाइयों की कलाई पर राखी बांधते वक्त बहनों की आंखों से आंसू छलक उठे मिठाई खिलाने के बाद कैदी भाइयों से वचन लिया कि भविष्य में कभी अपराध नहीं करेंगे।

कड़ी जांच से गुजरना पड़ा 

भाइयों के रक्षा सूत्र बांधने पहुंची बहनों को कड़ी सुरक्षा जांच से होकर गुजरना पड़ा। गेट पर लंबी लाइन लगी थी, जेल गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बहनों को सिर्फ मिठाई ले जाने दिया। सुरक्षा की दृष्टि से गेट पर रोजाना के मुकाबले सुरक्षा अतिरिक्त थी, महिला पुलिस को तैनात किया गया था।