Loading...
अभी-अभी:

जम्मू तवी एक्सप्रेस के हॉट एक्सल में निकला धुआं और आग की लपटें, आग लगने का कारण  टेक्निकल प्रॉब्लम

image

Dec 29, 2018

राकेश मेवाड़ा - रतलाम जिले के आलोट रेलवे स्टेशन दिल्ली से मुंबई रेलवे ट्रैक पर कटरा की ओर से आ रही जम्मू तवी एक्सप्रेस जैसे ही विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर पहुंची स्टेशन मास्टर ने देखा कि इंजन से आठवें नंबर का डिब्बा एसी कोच B5 जिसमें धुआ और आग की लपटें निकल रही थी रेलवे कर्मचारी द्वारा स्टेशन पर रखे हुए फायर स्प्रे के माध्यम से हॉट एक्सल  में लगी आग पर काबू पाया गया आग लगने का कारण  टेक्निकल प्रॉब्लम बताया गया जिसके बाद उक्त डिब्बे को गाड़ी से अलग किया गया।

4 घंटे आलोट स्टेशन पर खड़ी रही गाड़ी

गाड़ी लगभग 4 घंटे आलोट स्टेशन पर खड़ी रही जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा 4 घंटे एक ही स्टेशन पर गाड़ी के खड़े रहने से क्योंकि आलोट स्टेशन कोई बड़ा स्टेशन ना होने के कारण यात्रियों को चाय नाश्ता और पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि उक्त विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर कोई भी कैंटीन चाय नाश्ते के लिए नहीं है जिस डिब्बे में घटना घटी उस डिब्बे के सारे यात्रियों को अन्य कोच में शिफ्ट किया गया किसी भी प्रकार से किसी भी यात्री को कोई हानि नहीं पहुंची गाड़ी 10:00 बज कर 13 मिनट पर पुनः मुंबई की ओर रवाना हुई जिसके कारण अन्य गाड़ियों को आगे पीछे के स्टेशनों पर खड़ा किया गया जिससे यातायात भी काफी प्रभावित रहा