Loading...
अभी-अभी:

अन्ना के समर्थन में समाजसेवी कैलाश त्रिपाठी ने किया आमरण अनशन

image

Mar 25, 2018

ककरहटी में अन्ना समर्थक समाजसेवी कैलाश त्रिपाठी अनिश्चित कालीन आमरण अनशन में बैठ गए है। 23 मार्च दोपहर 12 बजे सभी समर्थकों के साथ हनुमान गढ़ी में त्रिपाठी को ककरहटी बसस्टैंड आमरण स्थल पर अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठ गए है इस अवसर पर नगर के सैकड़ों जन उपस्थित रहे।

बता दें अन्ना हजारे की मांगों के समर्थन में कर रहे अनशन की भनक अभी प्रशासन को भी नहीं है अभी तक कोई भी प्रशासनिक अमला अनशन स्थल पर नही पहुंचा है। त्रिपाठी जी जन लोकपाल बिल व राज्यो में लोकायुक्त बनाये जाने एवम 88 लाख रु के नवीन स्वीकृत भवन प्रस्तावित भूमि पर बनाये जाने हेतु शासकीय कन्या हाई स्कूल भवन का निर्माण व विद्यालय की भूमि से अतिक्रमण हटाकर बाउंड्री बाल बनाने की मांगों को लेकर आमरण अनसन पर अडिग है।

उनका कहना है कि प्रशासन राजनीतिक दबाव के सारे वैधानिक कार्यो पर मूकदर्शक बना बैठा है।
त्रिपाठी जी का ये भी कहना है कि इन सब सडयंत्र में गुनौर विधानसभा से विधायक महेंद्र बागरी शामिल है। कैलाश त्रिपाठी जो कि समाजसेवी और पत्रकार है और अन्ना हज़ारे के काफी करीबी माने जाते है। उनका कहना है कि जबतक हमारी मांगे प्रशासन पूरी नही करता तब तक हमारा अनशन जारी रहेगा।

ककरहटी के आम जन का भी इस अनशन में भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस बारे में जब क्षेत्रीय विधायक से फ़ोन पर जानकारी मांगी गई तो उनका साफ कहना था कि मेरी तरफ से कभी कोई आपत्ति नही की गई, न ही रुकावट डाली गयी। उन्होंने स्वयं कलेक्टर पन्ना से बात कर विद्यालय प्रस्तावित भूमि पर बनाने की बात कही। पर दबी जुबान लोगो का यही कहना था कि राजनीतिक स्वार्थ के चलते ही कन्या विद्यालय का काम अवरुद्ध है।