Loading...
अभी-अभी:

परासिया में खुलेआम खेला जा रहा है सट्टा

image

Apr 27, 2018

परासिया थाना क्षेत्र के अंतरगत खुलेआम सट्टा-पट्टी काटने की शिकायत पर शुक्रवार को जिले के एसपी गौरव तिवारी के आदेश पर सट्टा रेड किया गया। बताया जाता है लंबे समय से परासिया थाना क्षेत्रान्तर्गत खुलेआम सट्टा चलने की शिकायत प्राप्त हो रही थी परासिया पुलिस इन सटोरियो पर कोई कार्यवाही नही की जिसके उपरांत जिले से पुलिस टीम को परासिया भेज गया।

एसपी के निर्देश पर सट्टा रेड करने से पहले एएसपी नीरज सोनी द्वारा एक सिपाही को सट्टा लगाने भेजा गया सिपाही ने सट्टा लिखवाया और बाकायदा सट्टा पर्ची भी लिया खुलेआम सट्टा लिखे जाने और पर्ची काटने की पुष्टि होने के उपरांत एडिशनल एसपी नीरज सोनी द्वारा टीम को रेड का आदेश दिया गया चांदामेटा थानाप्रभारी गुलबांके के नेतृत्व में तीन लोगो की टीम भगत सिंह चौक के आगे एक मकान पर पहुंची इस मकान में खुलेआम सत्ता पट्टी लिखी जा रही थी।

सादे कपड़ों में कोई भी पुलिस को नही पहचान पाया। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में सट्टा-पट्टी, कलम, कागज, और 10 हजार 950 रुपए नगद 4 मोबाइल के साथ आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि यह लोग बल्ला नामक किसी सटोरियो के लिए सट्टा लिखते है। अभी बल्ला पुलिस के हांथ नही लगा है। बल्ला से पुलिस को क्षेत्र के बड़े खाईबाजो के नाम का भी खुलासा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। 

6 लोगो से 11 हजार जप्त किये गये

मौके से पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को पकड़ा जिनमे रामेश्वर सांवरे निवासी वार्ड नंबर 1 परासिया से 3510 रुपए, अभिषेक निवासी भगत सिंह चौक परासिया से 3530 रुपए,  जावेद खान निवासी परासिया से 710 रुपए, कृष्णा निवासी बिजी साइडिंग से 1860 रुपए, शोरब से 1100 रुपए एवं याशीन खान निवासी रिंग टाकीज परासिया से 240 रुपए जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा सट्टा एक्ट के तहत कारवाई कर मामला की विवेचना की जा रही है।