Loading...
अभी-अभी:

राज्य सरकार ने किसानों ​का ब्याज किया माफ, बढ़ाई राहत राशि!

image

Feb 19, 2018

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सिवनी जिले में ग्राम मोहगाँव में पहुँचकर ओला-वृष्टि से प्रभावित फसलों का निरिक्षण किया, उन्होंने किसानों को हर तरह की राहत का भरोसा दिलाते हुए ओला-वृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर राहत कार्य शुरू करने की बात कही ताकि लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके। बता दें कि जिले में 280 गाँवों में ओला-वृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है।

मुख्यमंत्री चौहान ने किसानों को बताया कि ओला-वृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के सर्वेक्षण के लिये बनाये जा रहे दलों में गाँव के स्थानीय जन-प्रतिनिधियों तथा पंचों को भी शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के पशुओं तथा मकान को ओला-वृष्टि से क्षति हुई है, उन्हें भी आरबीसी 6-4 के तहत सहायता दी जायेगी। किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिये राज्य सरकार सभी संभव प्रयास कर रही है। प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है। 

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने प्राकृतिक आपदा की स्थिति में दी जाने वाली राहत राशि को 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 30 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर कर दिया है। ओला-वृष्टि से प्रभावित किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ तुरंत दिलवाने की बात कही गई है। इन किसानों की कर्ज वसूली स्थगित रहेगी और पूरा ब्याज माफ होगा साथ ही प्रभावित किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण दिया जायेगा और प्रभावित किसानों के बकाया बिजली बिलों की वसूली भी स्थगित रहेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर किसी ओला-वृष्टि से प्रभावित किसान को अपनी बेटी की शादी करनी होगी तो राज्य सरकार उसे घर पर ही बेटी की शादी के लिये मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 25 हजार रुपये की सहायता राशि देगी। बता दें कि जिले में 280 गाँवों में ओला-वृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है।