Loading...
अभी-अभी:

केन नदी पर बना स्टेट हाईवे क्षतिग्रस्त, दे रहा हादसे को खुला आमंत्रण

image

May 23, 2018

पन्ना के अमानगंज क्षेत्र के अंतर्गत अमानगंज से छतरपुर को जोड़ने वाला स्टेट हाईवे क्रमांक 10  पर केन नदी पर बने क्षेत्र के सबसे बड़े पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो चुकी है तथा पुल पर बड़े ही गहरे-गहरे गड्ढे हो चुके हैं जो हादसों को खुला आमंत्रण दे रहे हैं और इन गड्ढों के कारण और क्षतिग्रस्त रैलिंग के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

यह एक बड़ी ही चिंता का विषय है प्रशासन को चाहिये की समय रहते  इस ओर ध्यान दें ताकि गड्ढों को समय से भरा जा सके और रैलिंग का भी सुधार हो सके साथ क्षेत्र के लोगों ने इस पुल के शीघ्र ही नवनिर्माण की मांग की है जो की प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह स्वयं बाढ़ के समय बोल कर गए थे ताकि भविष्य में होने वाली किसी दुर्घटना की आशंका समाप्त हो जाए।

वाहन चालक वहां चालकों का कहना है यह पुल राज्यमार्ग का मुख्य पुल है जिससे प्रतिदिन हजारों वाहन वहां स् गुजरते है लेकिन यह लंबे समय से जर्जर हालात में है जिससे हमें पुल से निकलने में हमेशा खतरा बना रहता है।