Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश का 52वां जिला बना निवाड़ी, केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमाभारती ने संयुक्त जिला कार्यालय का किया शुभांरभ

image

Oct 1, 2018

विवेक दन्गी - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सुश्री उमा भारती एवं अन्य अतिथियों के साथ निवाड़ी में संयुक्त जिला कलेक्टर एवं एसपी कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि 2013 में जो मैंने घोषणा की थी उसके अनुसार आज मैं इसी मंच से आप निवाड़ी वासियों को नया कलेक्टर और एसपी दे रहा हूं मैंने जो कहा सो किया।

कांग्रेस पर साधा निशाना

वहीं कांग्रेसियों पर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग मुझे भला बुरा कहते हैं मगर मुझे उसकी कोई चिंता नहीं है मैंने विकास का काम मध्यप्रदेश में किया है और आगे भी करूंगा साथ ही उमा भारती ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिवराज सिंह चौहान उसे मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं इस अवसर पर कार्यक्रम की क्षेत्रीय सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास डॉ. वीरेन्द्र कुमार, विधायक निवाड़ी अनिल जैन, पृथ्वीपुर अनीता सुनील नायक रहे।

मंत्रीयों ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री चौहान ने अतिथियों के साथ सर्वप्रथम कार्यालय भवन का पूजन कर शुभारंभ किया इसके पश्चात उन्होंने कलेक्टर कक्ष एवं एसपी कक्ष में फीता काटकर नवागत कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव का परिचय कराया। ज्ञातव्य है कि प्रदेश शासन द्वारा टीकमगढ़ जिले की तीन तहसीलों निवाड़ी, पृथ्वीपुर एवं ओरछा को मिलाकर नवीन जिला निवाड़ी बनाया गया है। नवीन जिला निवाड़ी एक अक्टूबर 2018 से विधिवत प्रारंभ हो जायेगा।