Loading...
अभी-अभी:

शिवपुरीः सट्टे के फेर में कत्ल, सर पर पत्थर मार कर उतारा था मौत के घाट

image

May 27, 2019

शिवकांत सोनी- 1 मई 2019 की रात्रि रहस्यमई ढंग से खनियाधाना निवासी राजू जाटव को बस स्टैंड खनियाधाना से सट्टा ना खिलवाने पर सिलपुरा निवासी अजय पाल यादव व खनियाधाना निवासी छोटू केवट ने गाड़ी में बैठा कर जंगल में ले गये। वहां ले जाकर राजू जाटव से कहा कि तू मेरा सट्टा खिलाएगा। पहले तूने मेरी शिकायत थाने में की थी तो राजू जाटव ने मना कर दिया कि मैं क्यों शिकायत करूँगा। सट्टा खिलाने के लिए भी राजू ने मना कर दिया। इसी के फेर में अजय पाल यादव निवासी सिलपुरा ने छोटू केवट के सामने ही राजू जाटव के सर पर पत्थर मार दिया जिससे राजू जाटव मौके पर ही घायल हो गया। इसके बाद दो बड़े-बड़े पत्थर उठाकर अजय पाल यादव ने राजू जाटव के सर पर पटक दिए, जिससे राजू जाटव की मौके पर ही मौत हो गई।

डेड बॉडी को पिछोर रोड स्थित खाँच की पुलिया में फेंका था सब

बॉडी को कोई देख ना ले, इस डर से अजय पाल यादव व छोटू केवट ने मोटरसाइकिल पर डेड बॉडी रखकर बाहर ले जाने की ठानी, पर डेड बॉडी को बाहर ले जाते समय रात्रि में पिछोर रोड पर सामने से कोई वाहन आ गया तो घबराकर पिछोर रोड स्थित खाँच की पुलिया ने सबको ढकेल दिया। इसके बाद दोनों मौके से रफूचक्कर हो गए। जब पुलिस को पता चला तो पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। जांच पड़ताल पूरी होने पर पता चला कि अजय पाल यादव व छोटू केवट दोनों ने राजू जाटव को मौत के घाट उतारा है।

एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में एक फरार, फरार आरोपी पर 5000 का इनाम घोषित

पुलिस ने छोटू केवट को अपनी हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने सारी जगह के स्पॉट बता कर, पूरी कहानी बताई। जब छोटू केवट को पुलिस ने हिरासत में लिया तो अजय पाल को भनक लगी और अजय पाल फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने छोटू केवट को पकड़कर कोर्ट में पेश किया है और फरार आरोपी अजय पाल यादव निवासी सिलपरा की तलाश जारी है। खनियांधाना पुलिस ने धारा 302 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है व शिवपुरी एसपी राजेश हिंगणकर ने अजय पाल यादव पर 5000 का इनाम भी घोषित कर दिया है।