Loading...
अभी-अभी:

हड़ताल : ट्रक ऑपरेटर व ट्रांसपोर्टर्स चार पहिया लोडिंग वाहन रोककर मांग रहे समर्थन

image

Jul 22, 2018

सचिन राठौर :  ट्रक ऑपरेटर और ट्रांसपोर्टर्स द्वारा 20 जुलाई से जारी विश्वव्यापी हड़ताल को लेकर जिला मुख्यालय पर ट्रक एवं ड्राइवर एशोसिएशन द्वारा कोतवाली पर सूचना देने के बाद खण्डवा-बड़ौदा राजमार्ग से होकर गुजरने वाले चार पहिया लोडिंग वाहन को रोककर कर समर्थन मांगा जा रहा है।

ट्रक यूनियन व ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन के सदस्यो द्वारा राजमार्ग पर नारेबाजी कर आक्रोश जताया गया वहीं कुछ वाहन व्यापारी से हल्की -फुल्की नोंकझोंक भी हुई जिसके बाद व्यापारी ने अपना समर्थन दे दिया। एशोसिएशन द्वारा हड़ताल को समर्थन देकर लोडिंग वाहनों को खड़ा कराया जा रहा है, एसोसिएशन व ट्रक यूनियन के सदस्यों ने हाईवे पर ट्रक रोकने से पहले शहर कोतवाली पहुँच कर एक ज्ञापन थाना प्रभारी को दिया और उक्त हड़ताल शांतिमय तरीके से करने की बात कही।

इनकी माने तो, ई वे बिल, डीजल की बढ़ती कीमतों, वेट टेक्स और सर्विस टैक्स सहित अन्य मांगों को लेकर ये अनिश्चित कालीन हड़ताल की जा रही है, साथ ही ट्रक यूनियन और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने कहा कि यदि हमारी माँगे नही मानी गई तो आगे हमारे द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।