Loading...
अभी-अभी:

नैनपुर पिण्डरई  सड़क मार्ग पर बोलेरो वाहन से छात्र की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम 10

image

Mar 9, 2019

जितेन्द्र कुमार साहू- पिंडरई में सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो ने एक मासूम बच्चे की जान ले ली। 3 बहन में एकलौता भाई  था। परीक्षा देने के बाद पुस्तक लौटाने पिंडरई जा रहा था। पिंडरई  से नैनपुर आ रही बुलेरो जिस पर मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ था, सामने से टक्कर मार दी। जिससे बच्चे के सिर पर ज्यादा  गंभीर चोट आने की वजह से बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया था, लेकिन समझाइश के बाद वह मान गए।

गाड़ी का पता लगाने में नाकाम रही पुलिस

कल से अभी तक गाड़ी का पता लगाने में नाकाम रही पुलिस के खिलाफ  ग्रामीण फिर से एकत्र होकर पिण्डरई चौकी के सामने रोड पर धरने पर बैठ गए। जिसमें महिलाओं ने पिंडरई थाने के गेट पर बैठकर किसी भी पुलिस स्टाफ को अंदर से थाने के बाहर नहीं निकलने दिया और न ही एएसपी को अंदर जाने दिया। 2 बजे से शाम 7 बजे तक आंदोलन चलता रहा। ग्रामीणों की मांग है कि पिण्डरई चौकी का पूरा स्टाफ बदला जाए एवं व्हीकल एक्ट के तहत बीमा राशि उसके परिवार को मिले। जो भी दोषी है उसके ऊपर मामला कायम कर उचित सजा दिलवाई जाए। मौके पर एडीशनल एसपी मंडला, नैनपुर एसडीएम रीता डेहरिया, नैनपुर एसडीओपी, नैनपुर थाना प्रभारी राजेन्द मोहन दुबे, नैनपुर तहसीलदार अजय विश्नोई एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मांग को माना। तब जाकर शाम 7 बजे ग्रामीणों ने आंदोलन खत्म किया।