Loading...
अभी-अभी:

शिक्षकों की कमी के चलते विद्यार्थियों ने स्कूल पर जड़ा ताला

image

Jul 13, 2018

खंडवा जिले के हरसूद  विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम छालपी खुर्द में स्थित शासकीय हाईस्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने शिक्षकों की कमी से परेशान होकर प्रधान अध्यापिका रश्मि सोनी स्कूल प्रभारी को बाहर कर स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया, जनशिक्षक को विद्यार्थियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए समस्या सुनाते हुए कहा कि शिक्षण सत्र शुरू होने के एक माह बाद भी विद्यालय में शिक्षकों की कमी के चलते उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

पहले शाला भवन ठीक नही था और आज शाला भवन है तो पढ़ाने वाले शिक्षक ही विद्यालय में नही है, जिससे की हमारी पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं, स्कूल प्रभारी रश्मि सोनी के द्वारा जनशिक्षक के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यार्थियों की समस्या से अवगत कराया गया है, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि दो दिनों के भीतर विद्यार्थियों की समस्या का हल करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

वहीं स्कूल प्रभारी रश्मि सोनी ने बताया कि इस वर्ष ही शाला का हायर सेकंडरी के रूप में उन्नयन हुआ है, साथ ही यहाँ उपलब्ध जीव विज्ञान विषय को पढ़ाने वाले शिक्षक नही होने के चलते सभी विद्यार्थियों ने आक्रोश व्यक्त किया है। शिक्षा विभाग को शासकीय विद्यालयों में शीघ्र ही शिक्षकों की भर्ती करने की दिशा में उचित निर्णय लेने की अतिआवश्यकता है, लंबे समय से शिक्षकों की कमी शासकीय विद्यालयों में बनी हुई है, जिसके चलते प्रदेश भर के कई विद्यालयों के विद्यार्थियों को शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित हो रही है।