Loading...
अभी-अभी:

कुपोषण खत्म करने के लिए महिलाओं ने उठाया ऐसा कदम, पढ़िए पूरी खबर

image

Jul 20, 2018

इलयास खान : प्रदेश सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी सरकार प्रदेश में बढ़ते कुपोषण को खत्म नहीं कर पा रही है। इसको देखते हुए महिला एवं बाल विकास निगम ने कुपोषण को जड़ से मिटाने का बीड़ा उठाया है महिला एवं बाल विकास निगम  समूह की महिलाओं ने बच्चे और गर्भवती महिलाओं के लिए सस्ता और पौष्टिक आहार देने के लिए आसानी से मिल जाने वाले मुनगा जो गांव के हर घर में इस पेड़ को देखा जा सकता है।

इस पेड़ की फली से कई तरह के व्यंजन बनाकर यह साबित करने की कोशिश की इस आसानी से मिल जाने वाले मुनगा की फली से कुपोषण को हमेशा के लिए मिटाया जा सकता है। गैरतगंज से आई हुई समूह की महिलाओं ने कई तरह की मिठाई और नमकीन बनाकर जिला मुख्यालय पर योजना समिति की मीटिंग में आय हुए तीन मंत्री वन मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार, कानून मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुर्य प्रताप मीणा को खिला कर यह बताने की कोशिश की  कुपोषण को इस तरह से भी खत्म किया जा सकता है अगर गांव की महिलाएं घर में बना कर इस तरह के पोष्टिक आहार अपने बच्चों और गर्भवती को देने से लाभ हो सकता है। मंत्री महिलाओं की इस पहल से काफी खुश हुए और समूह की महिलाओं को पुरस्कार देने की बात की।