Loading...
अभी-अभी:

सुल्तानगढ़ फॉल ने उगली 9 लाशें, 15 अगस्त के दिन तेज बहाव में बह गए थे पर्यटक

image

Aug 17, 2018

के.के. दुबे - 15 अगस्त बुधवार के दिन सुल्तानगढ़ फॉल्स से तेज बहाव में बहे पर्यटकों में से आज एनडीआरएफ की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 9 पर्यटकों की लाशें बरामद कर की है बरामद की गई लाशों को मोहना स्थित पीएम हाउस भेजकर इनका पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद सभी शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया जिन पर्यटकों के शव सुल्तानगढ़ फॉल्स से बरामद किए गए है उनमें निशीकान्त कुशवाह, फैज खांन, अभिषेक कुशवाह, सोनू उर्फ सुरेन्द्र चौहान, विशाल चौहान, लोकेन्द्र कुशवाह, भूप सिंह उर्फ भूपेन्द्र एवं रवि कुशवाह शामिल है, जबकि मोहना पुलिस के अनुसार अब सिर्फ एक पर्यटक सूरज जाटव का अभी भी नही मिला है।

4 पर्यटक अभी भी गायब

वही इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अभी भी 4 पर्यटक और गायब है, जिनकी तलाश में एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है वही हम आपको बता दे कि 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के दिन सुल्तानगढ़ फॉल पर ग्वालियर सहित आसपास के क्षेत्र से पर्यटक पिकनिक मनाने के लिए आए हुए थे इसी दौरान एकाएक आए तेज बहाव में लगभग 12 पर्यटक बह गए थे और 45 पर्यटक एक टापू पर फस गए थे।

5 पर्यटकों को हेलीकॉप्टर की मदद से निकाला बाहर

फसे हुए पर्यटकों में से 5 को जहां सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से और 40 पर्यटकों को ग्रामीण एवं अर्धसैनिक बलों की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया था जबकि तेज बहाव में बहे पर्यटकों का कोई सुराग नहीं लग सका था।

पर्यटकों की तलाश जारी

16 अगस्त गुरुवार के दिन भोपाल से बुलाई गई 29 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम ने पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सुल्तानगढ़ फॉल के पानी में बहे हुए पर्यटकों की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नही सका था किन्तु आज एनडीआरएफ की टीम ने पानी के भीतर बहे हुए पर्यटकों की तलाश करते हुए 8 शवों को बरामद कर लिया है।