Loading...
अभी-अभी:

सुनील कांकरिया हत्याकांड मामले में पत्नी ने की नाराजगी व्यक्त, दी आत्मदाह की चेतावनी

image

Sep 27, 2018

राज पारसवाड़ा - शहर के मध्य स्थित निवास स्थान पर ही सुनील कांकरिया की अज्ञात आरोपीयों ने हत्या कर फरार हो गये हत्या करने वाले 2 आरोपी सीसीटीव्ही में कैद हैं। लेकिन पुलिस की जांच में आरोपी इन बीते 10 महीने में अज्ञात हैं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस व व्यापारियों ने 3 लाख रूपये का ईनाम घोषित किया हैं। हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिये पुलिस के तमाम प्रयास नाकाम हुये लेकिन अब मृतक की पत्नि मामले में खुलकर सामने आ गई हैं।

पत्नी ने एलपी को दिया ज्ञापन

पत्नि ज्योति कांकरिया ने एसपी से भेंट कर ज्ञापन दिया व कहा कि उसके पति के हत्यारों को गिरफ्तार करें। वह पति धर्म निभाने के लिये सामने आयी हैं पति की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। आरोपी का चेहरा सामने आना चाहिए हालांकि महिला ने कहा कि वह अङ्क्षहसा धर्म को मानने वाली हैं आरोपी को वह माफ कर सकती हैं पर उसका चेहरा सामने देखना चाह रही।

पीड़िता ने की सीबीआई जांच की मांग

इस अंधेकत्ल को लेकर नगरपालिका बालाघाट के अध्यक्ष ने भी सवाल उठाये और बालाघाट जनआशीर्वाद यात्रा लेकर पहुंचें मुख्यमंत्री को मांगपत्र भेंट कर सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। पीड़िता ने सीबीआई जांच की मांग करते हुये कहा कि वह पुलिस की अब तक की जांच से संतुष्ट नहीं हैं मामले का शीघ्र खुलासा करने चाहिए अन्यथा व आमरण अनशन व उसके पश्चात आत्मदाह कर लेगी।

जांच में जुटी पुलिस

व्यापारी अंधेकत्ल की जांच को लेकर एसपी का कहना हैं कि पीड़िता की मांग जायज हैं और पुलिस मामले में लगातार प्रयासरत हैं। पुलिस अभी भी लगी हुई हैं मामले की निष्पक्ष जांच हो रही किसी का दबाव या ऐसा कोई संदेह नहीं हैं पुलिस सिलसिलेवार जांच कर रही पर अब तक आरोपी नहीं पकड़ पाये हैं यह एक योजनाबद्ध हत्यांकाड हैं। सीएम साहब ने भी सीबीआई को लिखने की बात कही हैं पुलिस हत्या का खुलासा करने का भरसक प्रयास कर रही और इसमें सफलता मिलने की उम्मीद हैं।