Loading...
अभी-अभी:

सर्जिकल स्ट्राइक- बमबारी के बाद नीमच में जगह-जगह खुशी

image

Feb 27, 2019

सुनील भट्ट- जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर पुलवामा अटैक में जवानों की शहादत के जवाब में भारत वायुसेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जैश के ठिकानों पर की गई बमबारी के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है। वहीं नीमच में बमबारी के बाद जगह-जगह खुशी मनाई जा रही है। लोग सड़कों पर हाथों में तिरंगा लेकर उतर पड़े हैं। वे एक दूसरे को बधाई देने के साथ ही मिठाई खिला रहे हैं। नीमच में सीआरपीएफ जन्मी स्थली है और यहां सुबह से ही लोगों को सर्जिकल स्ट्राइक का जश्न मनाते देखा गया।

हिंदुस्तान की सेना को पाकिस्तान के खिलाफ और भी हमला

वायु सेना द्वारा किये गए हमले की खुशी में भारतीय जनता पाटी के कायकर्ता के द्वारा भी नगाड़ा बजा व आतिशबाजी करके जश्न मनाया गया। यहां सेना जिंदाबाद नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। स्थानीय युवक दिलीप परिहार ने कहा कि देश की वायु सेना ने 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 शहीद जवानों का बदला लेने के लिए, पाक अधिकृत कश्मीर पर जो हमला किया है उससे पूरा देश खुश है। हिंदुस्तान की सेना को और आगे बढ़कर पाकिस्तान के खिलाफ भी हमला करना चाहिए।