Loading...
अभी-अभी:

किसान अपनी फसल की तुलाई को लेकर हो रहे परेशान, इसी मुद्दे पर स्वराज एक्सप्रेस ने की शैलेंद्र रघुवंशी से खास बातचीत

image

Jan 3, 2019

देवेंद्र त्रिवेदी - इन किसानों का कहना है कि हमें चार-पांच दिन हो गए हैं मंडी में और इस समय सर्दी अपनी चरम सीमा पर है मगर मंडी प्रशासन के कर्मचारी हमारा उड़द और तुवर लेने से और तुलाई  नहीं कर रहे हैं  मना कर रहे हैं इनका कहना है कि अभी हमारा फसल में पानी देने का समय है समय हम मंडी में लगा रहे हैं जिससे हमारी फसल आने वाली फसल  पर प्रभाव पड़ेगा आगे किसानों ने यह भी कहा है कि हमें  मंडी प्रशासन की ओर से कोई मैसेज नहीं आ रहा है जिससे कि हम अपनी फसल को समय पर लाए या मैसेज के आधार पर लेकर आए  हमारे पास महीने 2 महीने तक कोई मैसेज नहीं आ रहा है।

शैलेंद्र रघुवंशी को बताई परेशानी

किसानों से कर्मचारियों का कहना है कि अभी मंडी में जो माल स्टॉक रखा हुआ है उसका परिवहन होने के बाद ही मंडी में तुलाई होएगी और तभी अनाज को तोला जाएगा तब तक किसान अपनी फसल को लेकर हो रहे परेशान इसी बीच किसानों ने कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी को फोन कर अपनी समस्या को जिलाध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी के सामने रखी तो शैलेंद्र रघुवंशी ने कहा है कि जब तक किसानों की समस्या का निराकरण नहीं हुआ तब तक मैं यही पर रहूंगा या फिर में धरना दूंगा।

स्वराज संवाददाता ने की शैलेंद्र रघुवंशी से बातचीत

हमारे मीडिया संवाददाता देवेंद्र त्रिवेदी ने जब इस बात पर जिलाध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी से सवाल किया के प्रदेश में आप की सरकार है और आप भी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष है तो फिर किस बात की समस्या और किसके विरोध में धरना आप देंगे तो श्री रघुवंशी ने कहा कि अभी अधिकारियों का रंग उतरने में टाइम लगेगा पहले बीजेपी कि प्रदेश में सरकार थी तो किसान परेशान थे मगर अब प्रदेश में कांग्रेसी पार्टी की सरकार बनने के बाद भी अपनी फसलों को लेकर हो रहे किसान परेशान इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि सरकार किसी की हो किसान तो परेशान हो यूं ही होते रहें।