Loading...
अभी-अभी:

किसान आंदोलन की हुई शुरूआत, स्वराज एक्सप्रेस ने लिया शहर के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा

image

Jun 1, 2018

भारत सहित पूरे प्रदेश में 1 जून से 10 जून तक किसान आंदोलन होने वाला है जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है बात की जाए आर्थिक राजधानी इंदौर की तो, इंदौर में भी पुलिस के साए में दूध का वितरण दिखाई दिया है।

बता दें इंदौर शहर के सबसे बड़े सांची दूध डिपो पर कई ग्राहक और दूध विक्रेता भी दिखाई दिए जहां पर पुलिस की मुस्तैदी के चलते दूध का वितरण दिखाई दिया इंदौर में रोजाना हजारों लीटर दूध का वितरण किया जाता है और पुलिस कप्तान ने देर रात ही निर्देश देकर यह कह दिया था कि यदि किसी भी प्रकार की आम जनता कोई असुविधाएं दिखाई दी तो पुलिस की सख्त कार्रवाई होगी।

साथ ही अन्य क्षेत्रों की बात करें तो सभी दूर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। स्वराज एक्सप्रेस ने शहर के विभन्न क्षेत्रों का जायजा लिया और शुरुआत हुई मांगलिया स्थित सांची दूध डिपो से उसके बाद देवास बायपास होते हुए कनाड़िया गांव आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया और देखा कि किसान आंदोलन का असर इंदौर पर कितना होने वाला है। वहीं कनाड़िया गांव के किसान सुबह से अपने पशुओं का दूध निकालकर उससे शहर में भेजने का काम करते भी नजर आए।