Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः मनोरमा राजे क्षय रोग चिकित्सालय के कर्मचारियों को तीन माह से नहीं मिला वेतन

image

Apr 19, 2019

विकास सिंह सोलंकी- मनोरमा राजे क्षय रोग चिकित्सालय (टीबी अस्पताल) के 90 से अधिक कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन आने के बाद अभी तक कर्मचारियों के वेतन के लिए अनुपूरक बजट की व्यवस्था न होने से यह स्थिति बनी हुई है। 

इससे खुद अधीक्षक, डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, नर्सिंग स्टाफ सहित सफाई कर्मचारी भी परेशान हैं। टीबी अस्पताल पहले लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधीन आता था, लेकिन तीन माह से यह चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन आ चुका है। विभाग बदलने से वेतन संबंधी व्यवस्था भी बदली, लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं हो पाया। इसी के चलते कर्मचारियों को भी वेतन नहीं मिल पाया है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कर्मचारियों को वेतन देने से किया इंकार

चिकित्सा शिक्षा विभाग ने टीबी अस्पताल के कर्मचारियों को वेतन देने से हाथ खड़े कर दिए हैं। 9 जनवरी को शासन ने प्रदेश के सभी टीबी अस्पताल एवं चेस्ट सेंटर के कर्मचारियों-अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति उपकरणों, भवन व सामान सहित वित्तीय अधिकार चिकित्सा शिक्षा के अधीन करने के आदेश जारी किए थे। वेतन-भत्तों के बजट के बारे में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। बताया कि वेतन को लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग से संपर्क किया तो पता चला बजट का आवंटन नहीं हुआ है। हमने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को पत्र लिखा है। अब चिकित्सा शिक्षा विभाग के बजाय वहीं से वेतन मिलेगा