Loading...
अभी-अभी:

विदिशाः राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन, महाराष्ट्र ने जीती चैंपियनशिप ट्रॉफी

image

Dec 23, 2019

दिपेश शाह - पिछले 5 दिनों से चल रही 65वीं राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के कल समापन अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह स्कूली शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी आदि शामिल हुए। प्रतियोगिता के समापन पर ताइक्वांडो में महाराष्ट्र ने ओवरऑल बालक और गर्ल्स में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर चैंपियनशिप जीती। वहीं जयवर्धन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि स्थानीय विधायक की कुछ मांगे थी जिसको मान लिया गया है और हम राशि उपलब्ध करा रहे हैं।

उप्र ने बालक वर्ग में द्वितीय स्थान और गुजरात तृतीय स्थान पर

इस अवसर पर विभिन्न प्रांतों से आए ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दी। इस अवसर पर सभी ने ताइक्वांडो को एक सुरक्षात्मक खेल बताते हुए खासतौर से छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी बताया। पिछले 5 दिनों से चल रही इस प्रतियोगिता के समापन स्तर पर महाराष्ट्र प्रदेश ने बॉयज और गर्ल्स में सर्वाधिक अंक लेकर ओवरऑल ताइक्वांडो राष्ट्रीय चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमाया। वहीं उत्तर प्रदेश ने बालक वर्ग में द्वितीय स्थान एवं गर्ल्स कैटेगरी में देश के केंद्रीय विद्यालय के खिलाड़ियों ने पुरस्कार प्राप्त किया एवं थर्ड कैटेगरी का पुरस्कार बालक वर्ग में गुजरात को मिला। आंध्र प्रदेश ने गर्ल्स कैटेगरी में पुरस्कार प्राप्त किए।

हलाली डैम से लेकर विदिशा तक पानी की पाइप लाइन बिछाने पर सहमति

नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में चल रही 65वीं शालेय राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के कल समापन अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी सहित मध्य प्रदेश के दोनों मंत्री जयवर्धन सिंह एवं डॉक्टर प्रभु राम चौधरी शामिल हुए। स्थानीय विधायक शशांक भार्गव सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी भी मौजूद थे। पत्रकारों में चर्चा के दौरान नगरी प्रशासन एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने स्थानीय विधायक शशांक भार्गव की मांगों पर वर्षों से चली आ रही हलाली डैम से लेकर विदिशा तक पानी की पाइप लाइन बिछाने की अपनी सहमति दे दी है। वहीं रेलवे के बृज की आरओबी की एक लेग को भी सड़क से जोड़ने की सहमति जयवर्धन सिंह ने प्रदान की।