Loading...
अभी-अभी:

नर्मदा पट्टी क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध रेत उत्खनन के मामले में तहसीलदार ने की बड़ी कार्यवाही

image

Dec 28, 2018

राजू पटेल - कसरावद के नर्मदा पट्टी क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध रेत उत्खनन पर देर रात को तहसीलदार ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कठोरा रेत खदान से दो पोकलेन मशीने जब्ती की कारवाई की वही उक्त करवाई से रेत माफियो में हड़कंप मच गया है सूचना मिलते ही रेत के टेक्टर ट्राली व डम्फर बन्द हो गए है। लम्बे समय के बाद तहसीलदार की बड़ी कार्यवाही से रेत माफियाओ में हड़कंप मच गया कसरावद के नर्मदा छेत्र में बालू व काली रेत का अवैध उत्खनन काफी लंबे से रेत माफियाओ द्वारा किया जा रहा था।

रेत माफियाओ में मचा हड़कंप

अवैध उत्खनन की सूचना पर गुरुवार की देर रात को तहसीलदार विवेक सोनकर अपनी पूरी टीम के साथ कठोरा पहुंचे और मौके से उत्खनन कर रही दो पोकलेन मशीने जप्त कर उत्खनन एरिया का सीमांकन किया, तहसीलदार विवेक सोनकर ने बताया कि काफी लंबे समय से अवैध उत्खनन की शिकायतें मिल रही थी, गुरुवार को हमारे द्वारा कठोरा में निजी खेत मे अवैध उत्खनन कर रही दो पोकलेन मशीनों को जप्त किया हैं। अवैध उत्खनन की कार्यवाही से पूरे क्षेत्र के रेत माफियाओ में हड़कंप मच गया है।