Loading...
अभी-अभी:

एख लोटा मिट्टी निकालिये औऱ एख लोटा पानी लीजिये: मेयर आलोक शर्मा 

image

Apr 21, 2018

राजधानी भोपाल के बड़ेतालाब के गहरी करण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी प्रतिनिधी सहित शहर के लोग भाग ले रहे है तालाब के गहरी करण को लेकर सबसे पहले सीएम शिवराज सिह चौहान ने सबसे पहले श्रमदान किया था औऱ उसके बाद जो तालाब को बचाने के लिये और पानी की किल्लत से छुटकारा पाने के लिये लोगों का हुजूम उमड़ा तो देखने लायक ही रहा है बड़े तालाब के गहरी करण औऱ सफाई को लेकर अभी तक 14 सौ 50 डम्फऱ मिट्टी निकाली जा चुकी है।
 
गहरी करण और साफ सफाई के लिए अभी कार्य जारी है महापौर आलोक शर्मा का कहना है की तालाब के आस पास जो झुग्गी झोपड़ी बनी हुई है उन्हे भी यहा से हटाया जाऐगा औऱ आने वाले समय मे बड़े तालाब को टू-रेजम स्पॉट भी बनाया जाऐगा बड़े तालाब की खूबसूरती देखते ही बनती है यह भोपाल की खुबसुइअर धरोहर है मेयर आलोक शर्मा का कहना है की एख लोटा मिट्टी निकालिये औऱ एख लोटा पानी लीजिये

बता दें कुछ दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि प्रदेश में एक मई से 15 जून तक तालाब संरक्षण का अभियान चलेगा। इस अभियान के दौरान तालाबों के जीर्णोद्धार, गहरीकरण और नए तालाबों के निर्माण के कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जल संरक्षण के प्रयासों पर विचार-विमर्श के लिये जल संसद का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में नदी और तालाब संरक्षण से जुड़े विशेषज्ञ शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि तालाब के साथ ही प्रदेश में नदियों के पुनर्जीवन और गहरीकरण के कार्य भी किये जाएंगे। चौहान आज भोपाल तालाब गहरीकरण अभियान के शुभारंभ अवसर पर नागरिकों को संबोधित कर रहे थे।

भोपालवासी तालाब को निर्जीव नहीं होने देंगे
मुख्यमंत्री चौहान ने नागरिकों का आव्हान किया कि तालाब के संरक्षण के लिए आत्मीयता के साथ समर्पण की भावना से गहरीकरण कार्य में श्रमदान करें। गहरीकरण के कार्य में श्रमदान तालाब के साथ भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है। तालाब और जल का संरक्षण, उसकी सीमाओं की रक्षा, शासन-प्रशासन के साथ ही जनता की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने भरोसा जताया कि कर्तव्यनिष्ठ और जिंदा दिल भोपालवासी तालाब को निर्जीव नहीं होने देंगे।

तालाब को जीवंत बनाने के लिये शुरू होगा गहरीकरण अभियान
महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि भोपाल का तालाब नगर की जीवन रेखा है, जिसमें शहर के प्राण,आत्मा और संस्कृति बसती है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का धर्म और कर्तव्य, तालाब का संरक्षण है। महापौर ने बताया कि तालाब को जीवंत बनाने के लिये गहरीकरण अभियान शुरू किया गया है। नागरिकों और संस्थानों द्वारा इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई जा रही है।