Loading...
अभी-अभी:

छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़, 5 वर्षों से कृषि संकाय में नहीं है शिक्षक

image

Jul 17, 2018

मध्यप्रदेश सरकार एक और तो बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए प्रयास कर रही है लेकिन रतलाम जिले के बाजना तहसील (आदिवासी बाहुल्य) के बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में पिछले 5 वर्षो  से कृषि संकाय के शिक्षक नहीं होने की वजह से 11वीं और 12वीं के छात्रों के भविष्य के साथ  खिलवाड़ किया जा रहा है। बाजना आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में लगभग 90 प्रतिशत लोग खेती पर आधारित है लेकिन उसी क्षेत्र में जहाँ 90% लोग सिर्फ खेती पर आधारित है उसमें कृषि के शिक्षकों का नही होना प्रदेश की शिक्षा नीति का हाल बया करने के लिए काफी है बाजना में इसका ताजा उदाहरण देखने को मिल रहा हे,जहाँ कृषि संकाय के विद्यार्थी भगवान भरोसे अपनी पढ़ाई कर रहे हे। करीब 125 छात्र बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में कृषि संकाय में अध्ययन कर रहे है। 

कृषि संकाय के शिक्षको की कमी को लेकर बालक हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य इक़बाल खान ने स्वराज एक्सप्रेस को बताया की कई बार शिक्षको की कमी को लेकर पत्रो के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत करवाया किन्तु आज तक कोई कृषि संकाय में शिक्षक उपलब्ध नही है जिससे बच्चों को पढ़ाई में परेशानी उठाना पड़ती है।

कृषि संकाय के शिक्षक को शासन ने बना दिया brcc, जी हाँ हम बात कर रहे है रतलाम जिले के बाजना तहसील की जहाँ छात्रो को कृषि संकाय के शिक्षको के नही होने से विद्यार्थी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही दूसरी और कृषि के शिक्षक को बाजना में brcc के पद पर नियुक्त कर रखा है। अब यह देखने वाली बात होगी की क्या शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधि बाजना में कृषि संकाय के शिक्षको के लिए क्या प्रयास करते है।