Loading...
अभी-अभी:

कपड़ा व्यापारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 16 लाख का कपड़ा लाने के बाद नहीं कर रहा था पेमेंट 

image

Jul 15, 2018

बैराड़ नगर में शनिवार की दोपहर उस समय हंगामा मच गया जब एक गामा गाड़ी में आई पुलिस ने मिडिल स्कूल के पास कपड़े की दुकान करने वाले मुन्ना नामदेव और उसके दोनों लड़के कपिल हेमंत पुत्री विद्या नामदेव को पकड़ कर ले जाने लगी एकदम हंगामा होने पर आसपास के दुकानदार इकट्ठा होकर आ गए लेकिन यहां पता चला कि इस व्यापारी और उसके परिजनों के खिलाफ गुना जिले के कोतवाली थाने में थोक कपड़ा व्यापारी सौरभ जैन की शिकायत पर भादवि की धारा 406 का मामला दर्ज है।

इसी मामले में गुना पुलिस व्यापारी और उसके परिजनों को गिरफ्तार करने आई थी लेकिन व्यापारी के परिजनों ने पुलिस को देख कर हंगामा खड़ा कर दिया गुना जिले की कोतवाली थाना पुलिस के पीएसआई विनय परमार ने बताया कि बैराड़ नगर के मिडिल स्कूल के पास साड़ी की दुकान करने वाले मुन्ना नामदेव उसके पुत्र हेमंत, कपिल, और पुत्री विद्या के खिलाफ गुना के थोक कपड़ा व्यापारी सौरभ जैन ने मामला दर्ज करते हुए बताया कि बैराड़ के कपड़ा व्यापारी और उसके परिजनों ने मुझसे 16 लाख का कपड़ा उधारी में ले लिया लेकिन अब एक वर्ष से माल का पेमेंट नहीं कर रहा था।