Loading...
अभी-अभी:

मुद्दों की कमी से जूझ रही कांग्रेस ने व्यापम के मुद्दे को फिर लगाई चिंगारी

image

Sep 19, 2018

दुर्गेश गुप्ता : मुद्दों की कमी से जूझ रही कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व्यापम के मुद्दे को लेकर एक बार फिर हवा दी है दिग्विजय सिंह ने व्यापम घोटाले के मामले मे भोपाल कोर्ट मे परिवाद दायर किया है इसमे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और इंदौर पुलिस के कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दोषा बनाया गया है।

वहीं सुप्रीम कोर्ट से आये वकील वैभव श्रीवास्तव और भोपाल कोर्ट के वकील अजय गुप्ता ने आरटीआई कार्यकर्ता प्रशांत पांडेय की मदद से 27 हजार पेज की चार्ज सीट भोपाल विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह की कोर्ट में दायर की है, भोपाल कोर्ट के वकील अजय गुप्ता ने बताया की आने वाली 22 सितंबर को कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और विवेक तन्खा भोपाल कोर्ट में दिग्विजय सिंह के बयान दर्ज कराने आएंगे  सुप्रीम कोर्ट से आए वकील वैभव श्रीवास्तव ने बताया की व्यापम मामले मे इंदौर के कई पुलिस  अफसरों के खिलाफ भी कोर्ट को सबूत दिए हैं।