Loading...
अभी-अभी:

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने अभय सिंह राठौड़ के घर की छापामार कार्यवाही

image

Oct 11, 2018

विकास सिंह सोलंकी - आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने आज नगर निगम के अधिकारी अभय सिंह राठौड़ के घर छापामार कार्रवाई की है जिस में प्रारंभिक रूप से ही करोड़ों की संपत्ति का पता लगा है अधिकारियों के मुताबिक राठौर के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उन्होंने करोड़ों की बेनामी संपत्ति इकठ्ठी कर ली है गुरुवार को उनके स्कीम नंबर 78 स्कीम नंबर 94 बजरंग नगर और गुलाब बाग ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। प्रारंभिक रूप से करोड़ों की संपत्ति होने का पता लगा है।

और भी कई खुलासे की संभावना

फिलहाल कार्यवाही जारी है जिसमे और भी खुलासे होने की संभावनाए बताई जा रही है दरअसल गुरुवार सुबह निगम निगम में पदस्थ सहायक यंत्री अभय सिंह रोठोंर के यहां आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने छापामार कार्यवाही की जिसमे करोड़ो रु की बेनामी सम्पति पाई गई है आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने निगम के स्वछ्ता मिशन के सहायक यंत्री अभय  सिंह राठौर के गुलाब बाग़ स्तिथ घर उनके भाई के विजय नगर स्तिथ स्किम नबर 78 स्किम नबर 94 , बजरंग नगर सहित चार ठिकानों पर एकसाथ छापामार कार्यवाही की है जिसमे अभी तक 20 लाख रु नगदी, 36 पॉलिसी, चार मकान, 6 सोने के बिस्किट, सोने चांदी के आभूषण सहित महंगी चार पहिया वाहन मिले है।

चार ठिकानों पर की छापामार कार्यवाही

फिलहाल आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम दवरा कार्यवाही जारी है जिसमे करोड़ो रु की बेनामी सम्पति के खुलासे हो सकते है आप को बता दें निगम के सहायक यंत्री अभी सिंह राठौर 1995 से निगम में कार्यरत है आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम को अभय सिंह राठौर के खिलाफ लगातार बेनामी सम्पत्ति को लेकर शिकायत की जा रही थी जिसको लेकर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गुरुवार सुबह उनके चार ठिकानो पर एक साथ छापा मार कार्यवाही की।